दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आगरा : ताजमहल में शिव पूजा करने पहुंचे हिंदू महासभा के सदस्य, सीआईएसएफ ने हिरासत में लिया - हिंदू महासभा के कार्यकर्ता हिरासत में

महाशिवरात्रि के मौके ताज महल में पूजा पाठ करने का मामला सामने आया है. इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने आठ हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. पढ़ें पूरी खबर...

ताजमहल में पूजा
ताजमहल में पूजा

By

Published : Mar 11, 2021, 3:19 PM IST

आगर :पूरे देश में महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है. सुबह से ही मंदिरों में भोले के भक्तों की लंबी लंबी कतारें लगी रहीं. वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर ताजमहल में हिंदू महासभा के कार्यकर्ता पूजा अर्चना करने पहुंचे. सीआईएसएफ के जवानों ने 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद पांच कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया. तीन लोग अभी भी हिरासत में हैं.

हिरासत में हिंदू महासभा के कार्यकर्ता

महाशिवरात्रि पर ताजमहल में हिंदू महासभा की प्रांत अध्यक्ष मीना दिवाकर और अन्य कार्यकर्ता सुबह सात बजे पूजा अर्चना करने पहुंचे. पूजा करते ही सीआईएसएफ ने सभी को हिरासत में ले लिया.

हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने पर थाना ताजगंज के बाहर हिंदूवादी नेताओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही कहा कि यदि जल्द मीना दिवाकर और अन्य कार्यकर्ताओं को नहीं छोड़ा गया, तो हिंदू महासभा के कार्यकर्ता शाहजहां का उर्स नहीं होने देंगे.

ताजमहल में पूजा कर रहे हिंदू महासभा के कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए.

पढ़ें :-हरिद्वार कुंभ : महाशिवरात्रि आज, शाही स्नान के लिए उमड़ा जनसैलाब

बता दें कि बुधवार से शाहजहां का 366वां उर्स मनाया जा रहा है. हिंदूवादी नेताओं ने कहा सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का इन लोगों द्वारा उल्लंघन किया जा सकता है, तो हिंदू कार्यकर्ता शिवजी की पूजा क्यों नहीं कर सकते. ताजमहल को तेजो महालय कहने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि शाहगंज की कब्र तुड़वा दें, तो सभी को पता चल जाएगा कि कब्र के नीचे शिव जी का शिवलिंग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details