हैदराबाद :साइबराबाद पुलिस ने क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. राचकोंडा पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में ये गिरफ्तारी की है.
पुलिस के अनुसार सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम इकराम हुसैन, नूर आलम और इज़रू है. पुलिस ने इन्हें पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर हैदराबाद लाई है. इन आरोपियों के खिलाफ हैदराबाद में ठगी के कई केस दर्ज हैं.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से 6 सिम कार्ड, 5 मोबाइल फोन तीन बैंकों के चेकबुक, 6 एटीम कार्ड और उनके खाते से 50 लाख रुपये नकदी जब्त की गई है. धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी छोटू खान पश्चिम बंगाल का रहने वाला है, जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसी ने स्थानीय बैंक में काम करने वाले नूर आलम के साथ 14 शेल यानी कागजी कंपनियां स्थापित कीं, इनके जरिए ऑनलाइन निवेश जुटाया.
ये पढ़ें: सरकार क्रिप्टो करेंसी पर विचार करने के लिए तैयार : ठाकुर
पुलिस के मुताबिक नामपल्ली के व्यक्ति से सबसे अधिक 86 लाख रुपये की ठगी की गई है. इस गिरोह ने पूरे देश में आर्थिक ठगी जैसे अपराध किए हैं. हैदराबाद पुलिस इस मामले के मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.