दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तौकते चक्रवात को नजरअंदाज करने के आरोप में ONGC के तीन अधिकारी निलंबित - तूफान तौकते

तौकते चक्रवात की चपेट में आकर डूबे बार्ज पी 305 और टगबोट हादसे में ओएनजीसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने तीन एग्जक्यूजिव डायरेक्टर्स को सस्पेंड कर दिया है

तौकते चक्रवात
तौकते चक्रवात

By

Published : Jun 4, 2021, 2:00 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 3:49 PM IST

कोलकाता :चक्रवाती तूफान तौकते की चपेट में आकर डूबे बार्ज पी 305 और टगबोट हादसे में ओएनजीसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने तीन एग्जक्यूजिव डायरेक्टर्स को सस्पेंड कर दिया है. ये तीनों अधिकारी जांच पूरी होने तक सस्पेंड रहेंगे. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा गठित जांच टीम ने दिल्ली में एक मीटिंग के बाद यह फैसला लिया.

जानकारी के अनुसार ये तीनों डायरेक्टर्स ओएनजीसी की ड्रिलिंग, सेफ्टी और एक्सप्लोरेशन के लिए जिम्मेदार थे. मामले की प्राथमिक जांच में तौकते चक्रवात की चेतावनी को नजरअंदाज करने का आरोप है.

पढ़ें : बार्ज हादसा : 60 तक पहुंचा मृतकों का आंकड़ा, 23 शवों की हुई शिनाख्त

तौकते चक्रवात की चपेट में बार्ज और टग बोट आए थे. इस हादसे में 86 लोगों की मौत हो गई थी. चक्रवात की चपेट में आने से 700 से अधिक कर्मचारियों की जिंदगी खतरे में पड़ गई थी. नौसेना ने विशेष अभियान चलाकर लोगों का रेस्क्यू किया था.

Last Updated : Jun 4, 2021, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details