दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीईटीपी प्लांट के कुएं में उतरे प्लांट हेड सहित तीन कर्मचारियों की जहरीली गैस से मौत - सिडकुल सीईटीपी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी

उत्तराकंड के उधमसिंह नगर स्थित सिडकुल क्षेत्र में सीईटीपी प्लांट के कुएं में मोटर ठीक करने उतरे प्लांट हेड सहित तीन कर्मचारियों की जहरीली गैस से मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन सहित एसडीआरएफ की टीम ने भारी मशक्कत के बाद तीनों शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. तीनों कर्मचारी प्लांट के कुएं में मोटर ठीक करने गए थे.

Sidcul
Sidcul

By

Published : Oct 25, 2021, 9:00 PM IST

रुद्रपुर : उधमसिंह नगर के सिडकुल क्षेत्र में सीईटीपी प्लांट के कुएं में मोटर ठीक करने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आने से प्लांट हेड सहित तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन सहित एसडीआरएफ की टीम ने भारी मशक्कत के बाद तीनों शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. तीनों कर्मचारी प्लांट के कुएं में मोटर ठीक करने गए थे.

घटना सोमवार दोपहर की है. प्रशासन के मुताबिक प्लांट का एक मोटर खराब हो गया था. जिसे ठीक करने के लिए हरिपाल नाम का कर्मचारी कुएं में उतरा. लेकिन कुछ गहराई में उतरने के बाद हरिपाल बेहोश हो गया. इसके बाद हरिपाल को बचाने के लिए प्लांट हेड रमन खुद कुएं में उतरे. जिसके बाद वह भी बेहोश हो गए. इस दौरान प्लांट के कर्मचारी अवधेश को कुएं में उतारा गया. लेकिन उतरने के कुछ देर बाद ही अवधेश भी कुएं में बेहोश हो गया.

जहरीली गैस से तीन की मौत.

इस दौरान जब तीनों कर्मचारियों की कोई जानकारी नहीं मिली तो चौथे कर्मचारी को कुएं में भेजा गया. लेकिन कुछ गहराई में उतरने के बाद वह भी बेहोश होने लगा. जिसके बाद अन्य कर्मचारियों ने चौथे कर्मी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने जेसीबी के सहारे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद तीनों शवों को बाहर निकाला.

एसडीआरएफ अधिकारी के मुताबिक जहरीली गैस के कारण तीनों कर्मचारियों की मौत हुई है. कुएं की गहराई करीब 20 फीट है और करीब 4 फीट के बाद पानी भरा हुआ है. बता दें सिडकुल सीईटीपी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में फैक्ट्रियों के गंदे पानी को फिल्टर किया जाता है.

पढ़ेंःइस सांप को देख रह जाएंगे दंग, दूर से ही निकालता है जहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details