दिल्ली

delhi

Dhamtari latest news : धमतरी के दुगली में तीन हाथी डबरा में गिरे

By

Published : Oct 28, 2022, 3:10 PM IST

dhamtari latest news छत्तीसगढ़ के धमतरी में विचरण के दौरान तीन हाथी खेत के कुंए में गिर गए थे. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर वन विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. वन विभाग ने जेसीबी की मदद से हाथियों को निकाला. घटना धमतरी के दुगली वन परिक्षेत्र की है जहां हाथियों का दल डेरा जमाए हुए हैं.

Three elephants fell in pond
धमतरी के दुगली में तीन हाथी डबरा में गिरे

धमतरी : जिले के दुगली वन परिक्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब चारगांव के जंगल में तीन हाथी डबरा में गिर (Three elephants fell in pond ) गये. घटना किसान रमेश नेताम के खेत के पास की बताई जा रही है. जो कंपार्टमेंट 339 में स्थित है. इसी के नजदीक कुएं में बीते रात करीब 8:00 बजे 3 हाथी कुए में गिरे.

धमतरी के दुगली में तीन हाथी डबरा में गिरे
वन विभाग ने किया रेस्क्यू :सूचना मिलने पर धमतरी डीएफओ सहित वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. वहीं मौके पर तीस हाथियों का दल आसपास मौजूद था जो जंगल में विचरण कर रहे थे. चारों ओर हाथी खेतों में फैले हुए थे इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से रात में ऑपरेशन नहीं करने का निर्णय लिया गया. इस बीच दो जेसीबी ,सर्च लाइट्स,रेत और लकड़ी के लट्ठों की व्यवस्था कर ली गई थी ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग किया जा (Dugli forest area of dhamtari )सके.

सोलर पंप के सहारे निकले दो हाथी :सुबह 5 बजे के आसपास दो हाथी पास के सोलर पंप के सहारे से बाहर निकल गये थे. वहीं तीसरा हाथी नहीं निकल पा रहा था. जिसे कुएं के एक छोर को जेसीबी से हटा करके निकाला गया. तीनों हाथी जंगल के भीतर सुरक्षित बताया जा रहा है.dhamtari latest news

ये भी पढ़ें-धमतरी के हाथी प्रभावित क्षेत्रों के स्कूल हैं खाली

33 हाथी कर रहे विचरण : वर्तमान में धमतरी जिले के जंगलों में 33 हाथी विचरण कर रहे हैं. नगरी परिक्षेत्र के ग्राम भैंसामुड़ा, मटियाबाहरा, चारगांव, खरका, तुमबाहरा, संबलपुर, अमाली, छिपली, डमकाडीह, बिलभदर और जबर्रा क्षेत्र में 32 हाथी विचरण घूम रहे हैं, जहां वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने गांवों में मुनादी कराकर अलर्ट जारी किया है. वहीं धमतरी ब्लॉक के ग्राम मोंगरागहन क्षेत्र में एक दंतैल हाथी विचरण कर रहे हैं, जो धान फसल का नुकसान पहुंचा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details