कोयंबटूर (तमिलनाडु) : तमिलनाडु-केरल सीमा (Tamil Nadu-Kerala Border) पर एक एक्सप्रेस ट्रेन (Express Train) की चपेट में आने से तीन हाथी (Elephant) की मौत (Death) हो गई.
हादसा नवकराई (मधुकरई-कोयंबटूर जिले के पास) के पास हुआ. बताया जाता है कि दो हाथी और एक हाथी का बच्चा रेल पटरी से गुजर रहे थे तभी इन्हें मैंगलोर-चेन्नई एक्सप्रेस ने 26 नवंबर को इन्हें टक्कर मार दी. घटना रात करीब 9.05 बजे की है.