दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Electric fence elephants died: खेतों में लगे बिजली के तारों की चपेट में आने से 3 हाथियों की मौत

तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले में एक किसान के खतरनाक उपाय के चलते तीन हाथियों की करंट लगने से मौत हो गई. वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी किसान को गिरफ्तार कर लिया.

Etv BharatThree elephants dead due to electric fence in dharmapuri
Etv Bharatतमिलनाडु के धर्मपुरी जिला में बिजली के तार की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गई

By

Published : Mar 7, 2023, 1:25 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 4:20 PM IST

धर्मपुरी:तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले में हाथियों के करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है. एक किसान के द्वारा बाड़े में कथित रूप से करंट छोड़े जाने के कारण यह हादसा हुआ. इस मामले में वन विभाग की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. धर्मपुरी जिला पुलिस ने आरोपी किसान को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार धर्मपुरी जिले के मरंदहल्ली के पास कालीकुंदन कोटाई गांव में एक किसान मुरुगेसन (50) रहता है. मुरुगेसन के पास दो एकड़ कृषि भूमि है. इस जमीन में वह मकई, रागी और नारियल सहित अन्य फसलों की खेती करता है. अभी भी खेत में कुछ फसले उगाई गईं हैं. इसकी रक्षा के लिए किसान ने बड़े ही खतरनाक उपाय किए हैं.

गांव के लोगों का कहना है कि मुरुगेसन ने जंगली जानवरों से अपनी फसल की रक्षा के लिए खेत के चारों ओर बाड़े लगाए हैं. लेकिन इस बाड़े से होकर हाथी और जंगली सूअर खेत में घुस जाते थे और फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे. इसलिए मुरुगेसन ने अवैध रूप से बिजली के तारों से अपने खेत की बाड़ लगा दी. आरोप है कि उसने खेत के पास लगे बिजली के खंभे से सीधे बिजली को जोड़कर इसे बाड़ से जोड़ दिया.

लोगों का कहना है कि घटना की आज तड़के पांच जंगली हाथी भोजन की तलाश में मुरुगेसन के खेत में घुसने की कोशिश की. तभी हाथी बिजली की बाड़ में फंस गए. इस दौरान वे करंट की चपेट में आ गए और तीन हाथियों की मौके पर ही करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एक नर और एक मादा हाथी की मौत हो गई. सौभाग्य से उसके दो बच्चे बच गए. पलाकोड वन विभाग मौके पर पहुंचकर हाथियों के शवों को जमीन के नीचे दबाने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें- मिलनाडु: हाथी ने पिकअप ट्रक पर किया हमला, वायरल हो रहा वीडियो

लेकिन इस बीच इन हाथियों के जीवित बच गए दो नन्हे हाथियों ने वन अधिकारियों को माता-पिता हाथी के शवों को जमीन के नीचे दबाने से रोकने की कोशिश की. बच्चे अपने मरे हुए माता -पिता को जगाने की कोशिश करते रहे. इस मार्मिक घटना को देख गांव के लोग बहुत दुखी हुए. इस मामले में वन अधिकारियों ने अवैध बिजली की बाड़ लगाने के लिए मामला दर्ज कराया.

Last Updated : Mar 7, 2023, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details