पुणे :महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना मरीजों को अस्पताल में बेड दिलाने के लिए एक लाख रुपये मांगने वाले तीन डॉक्टरों को पिंपरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह घटना पिंपरी चिंचवड नगर निगम के ऑटो क्लस्टर हॉस्पिटल की है.
कोरोना मरीजों को म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (Municipal Corporation) की तरफ से हॉस्पिटल में मुफ्त बेड देने का नियम है, लेकिन बेड के लिए ये डॉक्टर्स लोगों से मोटी रकम मांग रहे थे.
पढ़ेंःमुस्लिम विधायक नें बच्चियों को रोते देख कोविड संक्रमित मां के शव का कराया अंतिम संस्कार
बता दें, पिंपरी चिंचवड नगर निगम ने फॉर्च्यून स्पर्श हेल्थकेअर (Fortune's Sparsh Healthcare Private Limited) को मरीजों को सेवा देने का कॉन्ट्रेक्ट दिया है. लेकिन इस संस्था के डॉ. प्रवीण जाधव, पद्मजा हॉस्पिटल (Padmaja Hospital)के डॉ. सचिन कसबे और डॉ. शशांक राले इन तीनों ने मरीजों से एक-एक लाख रुपये मांगे, शिकायत पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.