दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Balod road accident एक दिन पहले खरीदी नई कार ट्रक से टकराई, एक ही परिवार के 3 की मौत, 3 गंभीर - accident while return to Dongargarh

new car accident in balod बालोद में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. 9 माह के बच्चे समेत 3 की हालत गंभीर है. परिवार ने एक दिन पहले ही नई कार खरीदी थी. नई कार से डोंगरगढ़ गए थे, वहां से वापसी के दौरान एक्सीडेंट हो गया. balod news

Balod road accident
बालोद में सड़क दुर्घटना

By

Published : Apr 28, 2023, 9:45 AM IST

Updated : Apr 28, 2023, 9:58 AM IST

बालोद:जिले के डौंडी लोहारा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. तीन की हालत गंभीर है. बीती रात दरम्यानी की यह घटना है. परिवार ने एक दिन पहले ही नई कार खरीदी थी. नई कार लेकर डोंगरगढ़ गए थे. वहां से वापसी के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया.

बालोद सड़क हादसे में 3 की मौत:हादसे में परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 2 महिला और एक पुरुष है. मृतकों के नाम चंपा लाल साहू, 38 वर्ष, खुशी साहू, 16 वर्ष, अहिल्या बाई, 55 वर्ष की मौत हो गई.

घायलों के नाम:राम जी साहू 60 वर्ष, यमुना साहू 32 साल, रिद्धिक साहू, 9 माह की हालत गंभीर है. सभी ग्राम गिधाली के हैं और एक ही परिवार के हैं.

Dantewada Naxalite attack दंतेवाड़ा में शहीद पति की चिता पर लेटी पत्नी

ट्रक से टकराई कार:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा डोंडीलोहारा दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग में ग्राम सहगांव के पास हुआ. बीती रात तेज आंधी तूफान से मौसम भी खराब था. कार भी नई थी. इसी दौरान लोहारा की ओर से आ रही कार भैंस से टकराकर सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आ गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. तीन का इलाज चल रहा है.

एक दिन पहले खरीदी थी कार:ग्राम गिधाली निवासी चंपालाल साहू ने बुधवार को ही नई कार खरीदी थी. गुरुवार को पूरा परिवार डोंगरगढ़ गया. वहां से वापसी के दौरान हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया. सभी मृतक व घायल ग्राम गिधाली के निवासी है और एक ही परिवार के है.

Last Updated : Apr 28, 2023, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details