दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी में भीषण सड़क हादसा, बच्ची सहित तीन लोगों की मौत - मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना

शनिवार देर रात को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा (mujaffarnagar road accident) हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी.

Etv Bharat
मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Nov 27, 2022, 7:07 AM IST

मुजफ्फरनगर:दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रात में भीषण हादसा (mujaffarnagar road accident) हुआ. हादसे के दौरान पलटे एक लोडेड कैंटर की चपेट में आने से एक कार सवार दंपती और उनके भाई की मासूम बेटी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायलों को हायर सेंटर रेफर किया है. हादसे के दौरान हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मशक्कत कर खुलवाया.

मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा के बारे में पुलिस ने मुताबिक, माल से लदा एक कैंटर रात में हरिद्वार की तरफ से दिल्ली की तरफ जा रहा था. नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव रथेडी बाईपास के पास अचानक कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर को लांघ कर दिल्ली से देहरादून जाने वाले मार्ग पर पलट गया. इसी दौरान दिल्ली की तरफ से तेज गति से आ रही ब्रेजा कार कैंटर से जा टकराई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए. राहगीरों की सूचना पर मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला.

मंडी कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि हादसे में गौतमबुद्घनगर निवासी आशीष अवस्थी (28) और उनकी पत्नी नूपुर अवस्थी ( 26 ) के साथ ही उसके भाई दीपक अवस्थी की पुत्री काशमी (2 ) की कार से बाहर निकालने से पहले ही मौत हो चुकी थी. दीपक अवस्थी और उनकी पत्नी रतना त्रिपाठी भी घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. एसपी यातायात कुलदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

उधर, हादसे के बाद कैंटर के चालक और हेल्पर फरार हो गए. हादसे (delhi dehradun highway road accident) के बाद जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मशक्कत कर खुलवाया. पुलिस ने बताया कि हादसे के बारे में मृतक व घायलों के परिजनों को सूचना दी है. शव मोर्चरी भिजवा दिए हैं. दोनों परिवार मूल रूप से रिवा मध्य प्रदेश के रहने वाले है और वर्तमान में गोरीनिशा कॉलोनी गौतमबुद्धनगर में रहते है. (up news in hindi)

ये भी सुनें- पति की मौत की झूठी खबर सुन पत्नी ने बच्चे संग लगाई फांसी, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details