दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Varanasi में बेकाबू कार ने एक परिवार के चार लोगों को कुचला, तीन की मौत - वाराणसी की खबरें

वाराणसी में बेकाबू कार ने एक ही परिवार के चार लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 5, 2023, 7:05 PM IST

वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र में सिंहपुर बाइपास स्थित रिंग रोड के पास रविवार दोपहर बेकाबू कार ने एक ही परिवार के चार लोगों को रौद दिया. इसके बाद कार पलट गई. इस हादसे में महिला और दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, महिला के पति की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, कार चालक समेत तीन और लोगों के घायल होने की सूचना है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

ग्रामीण रामाश्रय ने बताया कि हृदयपुर गांव निवासी पुल्लू अपनी पत्नी इंद्रावती और दो बच्चों के साथ सिंहपुर बाइपास पर सड़क के किनारे खड़े होकर कहीं जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान संदहां की ओर से तेज रफ्तार कार आई. कार चारों को कुचलते हुए गड्ढे में जाकर पलट गई. अचानक हुए इस हादसे से हड़कंप मच गया.

मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़.

यह देख ग्रामीण घायलों की मदद को दौड़ पड़े. पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. पुल्लु की पत्नी इंद्रावती व दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुल्लू की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, कार चालक समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं. उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उधर, होली पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन का कहना है कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भिजवाया गया है. दुर्घटना के कारण की जांच कराई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड में बाहुबली अतीक अहमद के बेटे सहित पांच शूटर पर डीजीपी ने बढ़ाया इनाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details