जानकारी देते संवाददाता राजेश रामगढ़ः थाना क्षेत्र के चुट्टूपालू घाटी में एक बस हादसे का शिकार हुई है. इस भीषण सड़क हादसे तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में एक पुलिस वाला भी शामिल है. राहत कार्य जारी है.
ये भी पढ़ेंः Ramgarh Clash: रामगढ़ में दो गुटों में मारपीट, पतरातू डैम में नाविक संघ के खूनी संघर्ष में कई लोग जख्मी
बताया जा रहा है कि बिहार के बख्तियारपुर से आ रही बस रांची जा रही थी. अहले सुबह दूसरे लेन पर रांची से आ रहे ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया. जिससे ट्रेलर अनियंत्रित हो गया. अनियंत्रित होने के बाद ट्रेलर ने डिवाइडर तोड़कर दूसरे लेन से रांची जा रही बस को टक्कर मार दी. जिससे बस घाटी में ही पलट गई. वहीं ट्रेलर भी घाटी में पलट गया और उसके परखच्चे उड़ गए. जिससे यह हादसा हुआ है. ट्रेलर का खलासी भी ट्रेलर में बुरी तरह फंस गया.
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया. घायलों को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की वजह से रांची-रामगढ़ का एक लेन जाम हो गया. वहीं हादसे में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उसमें से एक पुलिसकर्मी बताया जा रहा है, जो रांची में पोस्टेड था.
वहीं हादसे के एक घंटे बाद एनएचएआई के कर्मचारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक रामगढ़ पुलिस घायलों को अस्पताल भेज चुकी थी. बता दें कि रामगढ़ की चुट्टूपालू घाटी ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित है, आए दिन यहां हादसे होते हैं, जिसमें कई लोगों की जान जाती है. हादसे के बाद रामगढ़ घाटी में वनवे कर दिया गया है. पुलिस क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाने में जुटी है.