चेन्नई : तमिलनाडु के कांचीपुरम के पास श्रीपेरंबुदूर में रविवार को एक हादसा हो गया. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक श्रीपेरंबुदूर में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई.
कांचीपुरम के कादरम्बक्कम में एक कंपनी में सेप्टिक टैंक की सफाई हो रही थी. इसी दौरान अचानक यह हादसा हो गया. जो जानकारी उपलब्ध हुई है उसकी मानें तो बिना किसी सुरक्षा उपरकण के सैप्टिक टैंक में मजदूर उतरे थे. तीनों मृतकों की पहचान मुरुगन, बक्कीराज और अरुमुगम के तौर पर की गई है.