बेंगलुरु:कर्नाटकमें सोमवार को कोरोना के म्यूटेड स्ट्रेन से 125 लोग संक्रमित हुए. हासन, दक्षिण कन्नड़ और बेंगलुरु शहर में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो चुकी है. वर्तमान में 436 सक्रिय मामले हैं. इसमें से 400 लोग होम केयर में हैं. 36 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आईसीयू में 7 और जनरल वार्ड में 29 लोग इलाज करा रहे हैं. बेंगलुरु शहर में 94, मैसूर में 13, दक्षिण कन्नड़ और हासन में 5-5, विजयनगर और शिमोगा में 2-2 और बेल्लारी, चिक्काबल्लापुर और चित्रदुर्ग में एक-एक मामला सामने आया.
हासन में पहली मौत: जिले में कोरोना म्यूटेंट से पहली मौत हुई है. कोविड महामारी को लेकर चिंता की लहर एक बार फिर बढ़ गई है क्योंकि कोरोना जेएन1 के उत्परिवर्तित स्ट्रेन के कारण एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार चन्नरायपटना के रहने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो गई और वह पहले से अन्य बीमारियों से पीड़ित था.
शख्स की मौत के बाद जब उसके गले के तरल पदार्थ की जेनेटिक जांच की गई तो उसमें उत्परिवर्तित कोरोना वायरस पाया गया. इसके अलावा जिले में सर्दी-बुखार से पीड़ित पांच मरीजों में संक्रमण पाया गया है. फिलहाल एक की मौत हो चुकी है और चार होम आइसोलेशन में हैं. लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि एहतियाती उपायों का पालन किया जाना चाहिए.