दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में कोविड से तीन की मौत, कैबिनेट उपसमिति की बैठक आज - Three die of Covid in Karnataka

कर्नाटक में कोरोना एक बार फिर से लोगों को डरा रहा है. राज्य में तीन संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, कई लोग का इलाज चल रहा है. कई लोग होम आइसोलेशन में हैं. Three die of Covid in Karnataka

Three die of Covid in Karnataka, Cabinet sub-committee meeting today
कर्नाटक में कोविड से तीन की मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 26, 2023, 8:48 AM IST

बेंगलुरु:कर्नाटकमें सोमवार को कोरोना के म्यूटेड स्ट्रेन से 125 लोग संक्रमित हुए. हासन, दक्षिण कन्नड़ और बेंगलुरु शहर में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो चुकी है. वर्तमान में 436 सक्रिय मामले हैं. इसमें से 400 लोग होम केयर में हैं. 36 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आईसीयू में 7 और जनरल वार्ड में 29 लोग इलाज करा रहे हैं. बेंगलुरु शहर में 94, मैसूर में 13, दक्षिण कन्नड़ और हासन में 5-5, विजयनगर और शिमोगा में 2-2 और बेल्लारी, चिक्काबल्लापुर और चित्रदुर्ग में एक-एक मामला सामने आया.

हासन में पहली मौत: जिले में कोरोना म्यूटेंट से पहली मौत हुई है. कोविड महामारी को लेकर चिंता की लहर एक बार फिर बढ़ गई है क्योंकि कोरोना जेएन1 के उत्परिवर्तित स्ट्रेन के कारण एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार चन्नरायपटना के रहने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो गई और वह पहले से अन्य बीमारियों से पीड़ित था.

शख्स की मौत के बाद जब उसके गले के तरल पदार्थ की जेनेटिक जांच की गई तो उसमें उत्परिवर्तित कोरोना वायरस पाया गया. इसके अलावा जिले में सर्दी-बुखार से पीड़ित पांच मरीजों में संक्रमण पाया गया है. फिलहाल एक की मौत हो चुकी है और चार होम आइसोलेशन में हैं. लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि एहतियाती उपायों का पालन किया जाना चाहिए.

कैबिनेट उप समिति की बैठक आज: कोविड संक्रमण बढ़ रहा है और कई कोविड संक्रमित लोगों का जेएन1 टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसलिए, स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडुराव ने सोमवार को कहा कि अधिक एहतियाती कदम उठाने के लिए मंगलवार को कोविड प्रबंधन के लिए गठित कैबिनेट उप-समिति की बैठक के बाद अगला निर्णय लिया जाएगा.

बैठक में जेएन1 मामलों समेत कोविड पर नियंत्रण और अगले कदमों पर चर्चा होगी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले ही गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. सलाह दी जाती है कि सभी को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना चाहिए. उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को मास्क पहनने के लिए कहा गया है.

कोई प्रतिबंध नहीं: जेएन1 को लेकर नए साल में प्रतिबंध लगाने का फिलहाल कोई विचार नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे कैबिनेट उप समिति की बैठक में विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे और अगले कदम पर फैसला करेंगे.

ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना वायरस सब वैरिएंट जेएन.1 के 63 मामले पाए गए: आधिकारिक सूत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details