दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत - गोवा में भीषण सड़क हादसा

गोवा के वास्को द गामा अंर्तगत मनोहर पर्रिकर एनएच बाईपास पर दो कारों की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

road accident in Goa
गोवा में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Sep 8, 2022, 3:06 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 3:23 PM IST

वास्‍को द गामा (गोवा) :कानाकोना के राजभाग-तारीर में मनोहर पर्रिकर राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास पर बुधवार शाम दो कारों की टक्कर में एक ही परिवार की महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. कई अन्य घायल हो गए. उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

देखें वीडियो

घटना के बारे में बताया जाता है कि कारवार की ओर जा रही कारों में से एक का चालक डिवाइडर से टकराकर नियंत्रण खो बैठा और दूसरी लेन पर आ रही कार से चार पहिया टकरा गया. इनमें से एक कार के चालक को भी चोटें आई हैं.

हादसे में उल्लासा नागेकर, उनकी पत्नी वीना नागेकर और उनके बेटे हरीश नागेकर की मौत हो गई जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे का कारण बनी कार का चालक और स्कूटी सवार भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. चश्मदीदों के मुताबिक हाल के दिनों में इस स्थान पर यह 7वीं दुर्घटना है.

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर: नदी में गिरीं दो कारें, 6 की मौत

Last Updated : Sep 8, 2022, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details