दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखनऊ के ऑक्सीजन रिफिल प्लांट में सिलेंडर फटने से तीन की मौत - oxygen cylinder burst in lucknow

यूपी की राजधानी लखनऊ में ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं.

lucknow
lucknow

By

Published : May 5, 2021, 6:09 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित देवां रोड मटियारी के पास के.टी. ऑक्सीजन प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है. इस ऑक्सीजन प्लांट में रिफलिंग के समय सिलेंडर फट गया. जिससे प्लांट में काम कर रहे कर्मचारी और मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.

हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम ने इस घटना पर जांच के भी आदेश दिए हैं. सीएम के निर्देश के बाद जिलाधिकारी और कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे हैं.

बचाव कार्य में जुटी पुलिस.


राहत कार्य शुरू
मिली जानकारी के मुताबिक, चिनहट इलाके के देवां रोड के पास के.टी. ऑक्सीजन प्लांट पर ऑक्सीजन सिलेंडर भराने के लिए लोग आए हुए थे. इसी बीच गैस रिफलिंग के दौरान एक सिलेंडर फट गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. धमाका इतना तेज था कि प्लांट के ऊपर पड़ा हुआ शेड हवा में उड़ गया. पुलिस ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है.

'स्थिति अभी काबू में'

एसीपी विभूतिखंड प्रवीण मलिक ने बताया कि गैस रिफलिंग करने के दौरान यह हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको अस्पताल भिजवाया गया है. मौके पर पुलिस द्वारा राहत कार्य चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा है स्थिति अभी काबू में हैं.

पढ़ेंःदेखिए वीडियो, कॉर्बेट नेशनल पार्क में लंगूर ने कैसे दिया बाधिन को चकमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details