रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है. रायपुर से सटे ग्रामीण क्षेत्र में एक ही परिवार के 3 लोगों की लाश मिली है. घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के अलावा एसीसीयू की टीम भी पहुंच गई है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि जिनकी लाश मिली है. उनमें पति पत्नी और बच्चा शामिल है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
क्या है मामला:मामला खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोतिमपुर का है, जहां एक ही परिवार के 3 लोगों की लाश कमरे में मिली है. पुलिस के मुताबिक करीब 9 बजे सूचना मिली थी. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो कमरे में तुकेश्वर सोनकर (30) की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी. बिस्तर पर उसकी पत्नी निक्की (26) और बेटा निहाल(4) की बॉडी जमीन पर थी. बताया जा रहा है कि सभी रात खाना खाकर सोए थे. आज सुबह नहीं उठने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो तुकेश्वर की लाश फांसी पर और पत्नी और उसके बच्चे की बॉडी बिस्तर पर मिली. ये देखने के बाद परिवार वालों के होश उड़ गए. मौके पर चीख पुकार मच गई. पुलिस को सूचना दी गई.