नई दिल्लीः दिल्ली देहात में चल रहे किसानों के तीन दिवसीय अधिवेशन का शनिवार को समापन (farmers convention concluded) हो गया. एमएसपी (MSP) गारंटी किसान मोर्चा के बैनर तले हुए इस कार्यक्रम में कुल 27 राज्यों से किसान प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. शनिवार को लगातार हो रही भारी बारिश के बीच भी गांव पंजाब खोड़ के खेत में टेंट के नीचे बैठे सैकड़ों किसान प्रतिनिधियों ने ढाई घंटे तक चले समापन सत्र में भाग लिया. बैठक के बाद एक बार फिर एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee Act) की एक सूत्रीय मांग के साथ नया देशव्यापी आंदोलन खड़ा करने की योजना तैयार हो चुकी है और इस बार यह बाकी आंदलनों से अलग होगा.
ईटीवी भारत ने अधिवेशन के बाद अलग-अलग राज्यों के कुछ किसान प्रतिनिधियों से बातचीत की जिन्होंने बताया कि यहां से वह 'हर गांव एमएसपी, हर घर एमएसपी' के नए नारे के साथ जा रहे हैं और अपने अपने क्षेत्र में किसानों को जागरूक करने का काम करेंगे. इस साल के अंत तक वह अपने क्षेत्र में किसानों को लामबंद करेंगे और नया साल आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एमएसपी गारंटी कानून की मांग के साथ देश के सभी गांव से किसानों द्वारा पत्र लिखने का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.