भरतपुर.राजस्थान के भरतपुर शहर के हीरादास चौराहा क्षेत्र में 27 अगस्त की शाम को हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है. बीती रात पुलिस और आरोपियों के बीच में मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आरोपियों के पैर में गोली लगी है. तीनों घायल आरोपियों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अटलबंध थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि अजय झामरी हत्याकांड के बाद से ही आरोपियों की तलाश की जा रही थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बीते मंगलवार को तीनों आरोपियों (तेजवीर, युवराज और बंटी) को उत्तराखंड के देहरादून से पकड़ लिया गया है. आरोपियों को पकड़कर भरतपुर लाया जा रहा था. उसी दौरान मंगलवार मध्य रात्रि 12 बजे उद्योग नगर थाना क्षेत्र के हनुमान तिराहे पर आरोपियों की शिफ्टिंग की जा रही थी. तभी आरोपियों ने पुलिस की पिस्टल छीन ली और फायरिंग कर दी. बदमाशों ने खुद एसएचओ मनीष शर्मा पर दो फायर किए. बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से एसएचओ सुरक्षित बच गए.