दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गंभीर लापरवाही : एक महिला को तीन बार लगा कोरोना टीका, जांच के आदेश

ठाणे में नगर निगम के आनंदनगर टीकाकरण केंद्र में एक महिला को एक बार की बजाय तीन बार टीका लगा दिया गया. इस घटना के बाद नगर आयुक्त ने कहा है कि मामले की जांच के बाद जानकारी देंगे.वहीं मेयर ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

तीन बार टीका लगाया गया
तीन बार टीका लगाया गया

By

Published : Jun 28, 2021, 10:49 PM IST

ठाणे :महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना से बचने के लिए किए जा रहे टीकाकरण में लापरवाही सामने आई है. यहां पर नगर निगम के आनंदनगर टीकाकरण केंद्र में एक महिला को एक बार की बजाय तीन बार टीका लगा दिया गया.

इसको लेकर नगर निगम के प्रशासन पर नागरिकों ने आपत्ति जताई है. बताया जाता है कि ऐसा पहली बार हुआ है. निगम के कर विभाग में कार्यरत वैभव साल्वे की पत्नी को 25 जून को आनंद नगर टीकाकरण केंद्र पर टीका लगाया गया था.उसी दिन उन्हें वैक्सीन की दूसरी और तीसरी खुराक भी दे दी गई. हालांकि इसकी जानकारी होने पर प्रशासन और डॉक्टरों ने कुछ देर तक उसे ऑब्जर्वेशन में रखा.

ये भी पढ़ें-कोविड-19 की दूसरी लहर अभी भी कम नहीं हुई : आईसीएमआर

पता चला है कि प्रशासन ने महिला के पति पर इस मामले को छिपाने का भी दबाव बनाया है.वहीं दबाव और डर की वजह से महिला का पति मीडिया से बात करने को तैयार नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में एक भाजपा पार्षद को सूचित किया था.

इस बीच नगर आयुक्त ने कहा है कि हम इस पूरे मामले की जांच कर जानकारी देंगे. वहीं मेयर ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही इस मामले में नगर निगम के चिकित्सा अधिकारी ने सफाई देते हुए कहा है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details