चेन्नई: कोरोना के मामले तमिलनाडु में बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से हिल गई है. इस बीच चेन्नई के राजीव गांधी अस्पताल में इलाज के लिए आए तीन मरीजों की एंबुलेंस में ही मौत हो गई.
चेन्नई, चेंगलपेट, थिरुवल्लूर जिलों से सांस लेने की गंभीर समस्या से पीड़ित मरीजों को राजीव गांधी अस्पताल भेजा जा रहा है. अस्पताल में बेड की अनुपलब्धता के कारण मरीजों को लंबे समय तक अस्पताल के पास एंबुलेंस के अंदर ही इंतजार करना पड़ता है. इसी के चलते सांस की समस्या वाले तीन मरीजों ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया. इससे पहले भी चार मरीजों की मौत समय पर बेड न मिलने के कारण हो चुकी है. अब कुल मिलाकर सात मरीजों की मौत समय पर इलाज न मिलने के कारण हुई है.