दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डूंगरपुर में तालाब में डूबने से तीन चचेरी बहनों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के साबला थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से तीन चचेरी बहनों की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल (Three sisters drowned in the pond) भेज दिया.

Three sisters drowned in the pond
Three sisters drowned in the pond

By

Published : Apr 19, 2023, 6:30 PM IST

सागवाड़ा अस्पताल के चिकित्सक डॉ. इस्माइल

डूंगरपुर.जिले के साबला थाना क्षेत्र के माल गांव में तालाब में डूबने से तीन चचेरी बहनों की मौत हो गई. तीनों बहनें गांव के नया तालाब पर नहाने गई थी. वहीं, अधिक गहरे पानी में चले जाने से तीनों डूब गईं. घटना की सूचना के बाद ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से तीनों को तालाब से बाहर निकाला गया और उन्हें सागवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है.

साबला थाना पुलिस की ओर से बताया गया कि क्षेत्र के माल ग्राम निवासी 9 वर्षीय सिया पुत्री प्रवीण मीणा, 8 वर्षीय हिमांशी पुत्री गांगजी मीणा और 10 वर्षीय नेहा पुत्री धुलजी मीणा तीनों चचेरी बहन हैं. तीनों बुधवार को दोपहर के दौरान गांव के ही नया तालाब में नहाने गई थीं. इसी दरम्यान अधिक गहराई में चले जाने से तीनों पानी में डूब गई. जिस पर तालाब में नहा रहे दूसरे बच्चों ने घटना की सूचना उनके परिजनों को दी.

इसे भी पढ़ें - Bundi News : तालाब में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत, मुंडन संस्कार में शामिल होने आए थे

इसके बाद वहां पहुंचे परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने आनन-फानन में किसी तरह से तीनों को तालाब से बाहर निकाला. साथ ही उन्हें माल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से तीनों को सागवाड़ा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इधर, सागवाड़ा अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना पर साबला थाना पुलिस सागवाड़ा अस्पताल पहुंची और तीनों शवों को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details