MP Video Viral: सावन महीने में तीन सांप फन फैलाए एक साथ आए नजर, सर्पमित्र ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान - विदिशा कोबरा सांप का वीडियो वायरल
विदिशा। विदिशा के अंतर्गत आने वाले सिरोंज में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां एक गोडाउन में अचानक एक साथ 3 जहरीले सांप निकल आए. मामला शहर के रोहिल पूरा चौराहे का है. मामले की जानकारी उस समय लगी, जब गोडाउन के मालिक अर्पित जैन ने साफ सफाई के लिए सामान इधर से उधर किया. तभी एक ड्रम के पीछे से तीनों कोबरा सांप निकलकर बाहर आ गए और एक साथ फन फैलाकर बैठ गए. अर्पित इस नजारे को देखकर दंग रह गया. इसी बीच अर्पित ने सर्पमित्र परवेज को सूचना दी. परवेज ने तत्काल पहुंच कर सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ दिया. (Cobra snakes spread hood together in Vidisha) (Vidisha Cobra Snake Video Viral)
विदिशा। विदिशा के अंतर्गत आने वाले सिरोंज में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां एक गोडाउन में अचानक एक साथ 3 जहरीले सांप निकल आए. मामला शहर के रोहिल पूरा चौराहे का है. मामले की जानकारी उस समय लगी, जब गोडाउन के मालिक अर्पित जैन ने साफ सफाई के लिए सामान इधर से उधर किया. तभी एक ड्रम के पीछे से तीनों कोबरा सांप निकलकर बाहर आ गए और एक साथ फन फैलाकर बैठ गए. अर्पित इस नजारे को देखकर दंग रह गया. इसी बीच अर्पित ने सर्पमित्र परवेज को सूचना दी. परवेज ने तत्काल पहुंच कर सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ दिया. (Cobra snakes spread hood together in Vidisha) (Vidisha Cobra Snake Video Viral)