हावड़ा :पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उलुबेरिया ( Uluberia) में गुरुवार की रात तेज रफ्तार लोकल ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि तीनों बच्चे स्टेशन से काफी दूर रेलवे ट्रैक पर खेल रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार लोकल ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.
घटना उलुबेरिया स्टेशन से कुछ दूरी पर डोम पाड़ा इलाके में हुआ. हादसे में मारे गए बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच बताई गई है. हादसे की जानकारी मिलते ही उलबेरिया थाना पुलिस समेत आरपीएफ और जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंची.