चेन्नई: चेन्नई के उपनगरीय इलाके में ट्रेन की चपेट में आ जाने से तीन दिव्यांग बच्चों की मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि चेन्नई बीच से चेंगलपट्टू के मार्ग पर ट्रैक पर बच्चे इलेक्ट्रिक ट्रेन की चपेट में आ गए. ट्रेन के टकरा जाने से तीनों बच्चों की तत्काल मौत हो गई. घटना से इलाके में माहौल गमगीन हो गया.
यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चे दोपहर में उराप्पक्कम के पास रेलवे ट्रैक के पास खेल रहे थे. मृत बच्चों की पहचान सुरेश, रवि और मंजूनाथ के रूप में हुई. इससे पहले बच्चे स्कूल की छुट्टियों के दौरान अपने माता-पिता से मिलने के लिए गए थे. कर्नाटक के टोपपुर के रहने वाले संजम पन्नन और उनके छोटे भाई हनुमनथप्पा जो चेन्नई के उपनगरों में भीख मांगकर अपनी आजीविका चला रहे थे, उनके यहां ही ये बच्चे रहते थे.