बालोतरा. राजस्थान के बालोतरा जिले के सिणधरी थाना इलाके में लूनी नदी में नहाने गए तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने गोताखोरों और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद लूनी नदी से तीनों शवों को बाहर निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया है. तीनों बच्चे चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि थाना इलाके में तीन बच्चों की लूनी नदी में डूबने से मौत का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि पायला कला निवासी विकास, महेंद्र और राहुल गुरुवार को अपने घर से करीब आधा किलोमीटर दूर लूनी नदी की रपट पर नहाने के लिए पानी में उतरे थे. पानी गहरा होने की वजह से तीनों बच्चे पानी में डूब गए. रपट के पास में खड़े अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों और गांव के लोगों को दी. सूचना के बाद परिजन गोताखोर और सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची.