दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा: हाई वोल्टेज लाइन में ब्लास्ट से तीन बच्चे बुरी तरह झुलसे, हालत गंभीर - फरीदाबाद में हाई वोल्टेज लाइन में ब्लास्ट

फरीदाबाद के भारत कॉलोनी में तीन बच्चों की हाई वोल्टेज तार में ब्लास्ट होने से झुलस गए. तीनों बच्चों को बीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

blast in high voltage line in faridabad
हाई वोल्टेज लाइन में ब्लास्ट

By

Published : Mar 7, 2021, 9:52 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद के भारत कॉलोनी के 45 फुट रोड पर रविवार की शाम दिल दहला देने वाली घटना हुई. छत के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन में ब्लास्ट होने से वहां खेल रहे तीन बच्चे चपेट में आकर झुलस गए. तीनों बच्चों को बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दिल्ली के सफदरजंग के लिए रेफर कर दिया गया.

भारत कॉलोनी 45 फुट रोड में रहने वाले राजेंद्र ने बताया कि रविवार शाम करीब पांच बजे उनका साढ़े तीन साल का बेटा और पड़ोस में रहने वाले बच्चे खेल रहे थे. तभी अचानक वहां लाइन में ब्लास्ट हुआ और बिजली का मीटर तेज धमाके के साथ फट गया. इसकी चपेट में आने से वहां खेल रहे तीनों बच्चे बुरी तरह से झुलस गए.

पढ़ें-रांची में शरद पवार बोले- बीजेपी के आने से देश में सांप्रदायिक हिंसा बढ़ी

चीख पुकार सुनकर परिजन तुरंत बच्चों को लेकर बीके अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है. इनमें दो बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है. उधर खेड़ीपुल थाना प्रभारी योगेंद्र का कहना है कि हाई वोल्टेज तार में स्पार्क होने के कारण बच्चे झुलसे हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details