दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुरक्षा में सेंध! केंद्रीय संस्थान से तोप के तीन गोले चोरी

मध्य प्रदेश के जबलपुर के लांग प्रूफ रेंज से गोले के खोल चोरी हो जाने की घटना के बाद से पूरे संस्थान में हड़कंप मच गया है. खास बात यह है कि चोरों ने एलपीआर के अंदर ही पहले तो खोल से बारूद हटाया और फिर उसे खाली करने के बाद ले उड़े.

जबलपुर
जबलपुर

By

Published : Feb 25, 2021, 8:07 PM IST

जबलपुर : केंद्रीय सुरक्षा संस्थान के लांग प्रूफ रेंज (LPR) से तोप के तीन खोल चोरी हो गए हैं. खास बात यह है कि चोरों ने एलपीआर के अंदर ही पहले तो खोल से बारूद हटाया और फिर उसे खाली करने के बाद ले उड़े. बताया जा रहा है कि चोरी हुए तोप के खोल की कीमत करीब छह लाख रुपये है. सेना के जवान तैनात होने के बाद भी एलपीआर में चोरी की घटना से हड़कंप मचा हुआ है.

लांग प्रूफ रेंज से लाखों के खोल चोरी

लांग प्रूफ रेंज से गोले के खोल चोरी हो जाने की घटना के बाद से पूरे संस्थान में हड़कंप मच गया है.

सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सूबेदार ने चोरी की घटना खमरिया थाने में दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि चोरों ने बड़ी आसानी से इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया. लांग प्रूफ रेंज में पदस्थ सूबेदार की शिकायत पर खमरिया थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें- बंगाल में ममता की दहाड़, गैस की बढ़ी कीमत वापस लो या मोदी वापस जाओ

धनुष तोप के लिए बनाए जाते हैं 125mm के गोले
मध्य प्रदेश के जबलपुर के गन कैरिज फैक्ट्री में देश की सबसे शक्तिशाली तोप धनुष बनाई जाती है. इसी धनुष तोप में लगने वाले 125mm के तीन खोल चोरी हुए हैं. अंदेशा है कि इस चोरी में निश्चित रूप से कोई संस्थान का ही व्यक्ति है. जिसने इस वारदात को अंजाम दिया है, फिलहाल खमरिया थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details