दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jharkhand News: बोकारो के खांजो नदी में एक साथ डूबे तीन भाई, दो का शव बरामद, एक की तलाश जारी

बोकारो के खांजो नदी में तीन युवक डूब गए. जिनमें से दो की मौत हो गई है. जबकि एक की तलाश जारी है. शनिवार रात से ही उन्हें तलाश किया जा रहा है. तीनों रिश्ते में भाई हैं. घटना जरीडीह थाना क्षेत्र की है.

Three brothers drowned in Khanjo river of Bokaro
Three brothers drowned in Khanjo river of Bokaro

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 10:17 AM IST

Updated : Sep 10, 2023, 3:02 PM IST

देखें वीडियो

बोकारोः जिले में बहने वाली खांजो नदी में नहाने के दौरान तीन युवक डूब गए.मामला जरीडीह थाना क्षेत्र के जैना बस्ती के समीप की है. घटना की जानकारी मिलते ही जरीडीह थाना और पेटरवार थाना की पुलिस नदी स्थित घटनास्थल पहुंची. पुलिस द्वारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो युवकों का शव बरामद कर लिया गया है. एक की तलाश जारी है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. युवकों के परिजन भी घटनास्थल पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ेंःDhanbad News: नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, एक युवक को लोगों ने बचाया

बता दें कि जैनम मोड़ के शिक्षक कॉलोनी के रहने वाले मनोज राय के बेटे आकाश राय, मनीष राय और उनका फुफेरा भाई नितेश राय अपनी कर लेकर घूमने की बात कर कर घर से निकले थे. काफी समय बीत जाने के बाद जब तीनों घर नहीं लौटे तो मां ने फोन लगाया. आकाश ने मां को बताया कि हम लोग खांजो नदी में नहा रहे हैं और जल्द ही लौट जाएंगे.

शाम तक तीनों नहीं लौटे तो परिजन खोजते हुए जीना बस्ती स्थित नदी के किनारे पहुंचे जहां कार लगी हुई थी. कार में तीनों लड़कों का कपड़ा और मोबाइल रखा हुआ था लेकिन इन लोगों का कोई पता नहीं चला. परिजनों द्वारा इस बात की सूचना जारीडीह थाना को दी गयी. उसके बाद जरीडीह और पेटरवार थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची. देर रात तक तलाश किया गया लेकिन तीनों युवकों का कोई पता नहीं चला है. तलाशी अभियान अभी जारी है लगातार हो रही बारिश के कारण उन युवकों को ढूंढने में कठिनाई हो रही है.

खांजो नदी में डुबे तीनों युवकों की खोज आज अभी तक जारी है. इस संबंध में जरीडीह थाना प्रभारी ललन रविदास ने बताया कि रात से लेकर अभी तक खोज जारी है. नदी में तेज वहाव और काफी पानी होने के कारण खोजने में कठिनाई हो रही है.

Last Updated : Sep 10, 2023, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details