दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई के जुहू बीच पर तीन लड़के डूबे, सर्च ऑपरेशन जारी - three boys drown juhu beach

मुंबई के मशहूर जुहू बीच पर तीन लड़कों डूबने की घटना सामने आई है. लड़कों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

three boys drown juhu beach mumbai
जूहू बीच पर तीन लड़के डूबे मुंबई

By

Published : Jun 14, 2022, 10:57 PM IST

Updated : Jun 14, 2022, 11:09 PM IST

मुंबई:महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के मशहूर जुहू बीच पर तीन लड़कों के डूबने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार शाम 5 बजे के आसपास घटी. फायरफाइटर्स और कोस्ट गार्ड की टीम तीनों लड़कों को ढूंढने में लगी हुई है. कहा जा रहा है कि घटना लड़कों के हाई टाइड की चपेट में आने पर हुई. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.

डूबने वाले लड़कों का नाम अमन सिंह(21), कस्तुभ गुप्ता(18) और प्रथमेश गुप्ता(16) बताया जा रहा है और यह चेंबुर क्षेत्र के रहने वाले हैं. घटना पर बात करते हुए चीफ फायरब्रिगेड ऑफिसर हेमंत प्रणब ने बताया कि मनोहर शेट्टी नामक व्यक्ति ने घटना कि जानकारी दी थी. इसके बाद से ही फायरब्रिगेड और कोस्ट गार्ड की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी है. हालांकि अब तक लड़कों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें-बेटियों का कमाल: नदी में डूब रहे युवकों को यूं छीन लायी मौत के मुंह से...देखें VIDEO

Last Updated : Jun 14, 2022, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details