बेंगलुरु: पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के चित्तूर के पास आज तड़के एक सड़क दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. पुलिसकर्मी चित्तूर में एक गांजा तस्कर को पकड़ने के लिए जा रहे थे. रास्ते में उनकी कार अंडरपास के पास रोड डिवाइडर टकरा गई.
पुलिसकर्मी बेंगलुरु के शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में तैनात थे. शिवाजीनगर थाना पीएसआई अविनाश (29), कांस्टेबल अनिल मुलिक और कार चालक मौके पर मृत पाए गए हैं. रविवार तड़के चित्तूर के पास इनोवा कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई. प्रोबेशनरी पीएसआई दीक्षित और कांस्टेबल शरणबसवा गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.