दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब: दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखने के आरोप में तीन गिरफ्तार

पंजाब के संगरूर जिले में पुलिस ने तीन व्यक्तियों को मंदिर और सरकारी कार्यालयों की दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की.

Three arrested writing Khalistani slogans walls punjab
दीवारों खालिस्तानी नारे लिखने तीन गिरफ्तार पंजाब

By

Published : Jul 1, 2022, 10:52 PM IST

संगरूर:पंजाब पुलिस ने संगरूर जिले से तीन व्यक्तियों को कई स्थानों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बीते 19 और 20 जून को जिले के काली माता मंदिर की दीवारों और 26 जून को कुछ सरकारी कार्यालयों की दीवारों पर एसएफजे सहित खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे थे. इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की और मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखने के आरोप में तीन गिरफ्तार

मामले पर बात करते हुए संगरूर एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी रेशम सिंह चंडीगढ़ के एक मॉल में करीब 7 सालों से गार्ड की नौकरी करता था. उन्होंने यह भी बताया कि वह सोशल मीडिया के माध्यम खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू के संपर्क में आया था.

यह भी पढ़ें-khalistani slogans in karnal: हरियाणा के करनाल में कॉलेज की दीवारों पर लिखे गये खालिस्तानी नारे

उसके अलावा, पुलिस ने मनप्रीत सिंह और रेशम सिंह के साले बलविंदर सिंह को भी गिरफ्तार किया है. बताया गया कि बलविंदर पर अपने पिता की हत्या का आरोप है और वह इसके चलते जेल भी जा चुका है. आरोपियों ने बताया कि ऐसा उन्होंने पैसों के लालच में आकर किया. पुलिस ने बताया कि तीनों के पास से 5 मोबाइल और 5 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details