दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेंदुआ मीट पार्टी का आयोजन, तीन गिरफ्तार - Three arrested for leopard meat picnic feast

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में तेंदुए की मीट पार्टी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

तेंदुआ मीट पार्टी का आयोजन
तेंदुआ मीट पार्टी का आयोजन

By

Published : Mar 12, 2022, 8:10 PM IST

Updated : Mar 12, 2022, 8:20 PM IST

सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में तेंदुए को मारकर उसके मांस को पकाकर पार्टी करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी तेंदुए की खाल और पंजे की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, हाल ही में एक तेंदुए की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. वन्य जीवन अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने मामले को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और राज्य वन विभाग के संज्ञान में लाया. दोनों विभागों के अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू की और 15 दिनों की जांच के बाद अपराधियों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया.

इस बीच, एसएसबी अधिकारियों को मुखबिर से पड़ोसी नेपाल में मृत तेंदुए की खाल और पंजे की तस्करी की कोशिश कर रहे आरोपियों की सूचना मिली. इसके बाद वन विभाग, वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो और एसएसबी की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की. इस दौरान संयुक्त जांच दल ने फांसिडोआ प्रखंड के फौजज्योते क्षेत्र से दो युवकों मुकेश केरकेट्टा और पितलुश केरकेट्टा को गिरफ्तार किया. इनके पास से तेंदुए की खाल बरामद हुई. लेकिन, तेंदुए के पंजे गायब थे, जिससे जांच अधिकारियों को इस अपराध में अन्य के शामिल होने का संदेह हुआ.

जब गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई है तो दोनों ने तीसरे आरोपी का नाम तापस खुरा बताया. बाद में जांच दल ने उसे घोषपुकुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. फॉरेस्ट रेंजर सोनोम भूटिया ने बताया कि तेंदुए की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद हमने जांच शुरू कर दी थी. उन्होंने कहा कि पहली बार मैंने किसी को तेंदुए के मांस के साथ पार्टी करने के बारे में सुना है. हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि तेंदुए को कैसे मारा गया.

भूटिया ने कहा कि हम इस घटना को लेकर चिंतित हैं. तेंदुए के मारे जाने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को नहीं दी. उन्होंने कहा, ग्रामीणों को इस तरह के मुद्दों के बारे में अधिक जागरूक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि तेंदुए की खाल लंबाई में 156 सेंटीमीटर और चौड़ाई 50 सेंटीमीटर थी.

यह भी पढ़ें- HC ने मुख्य वन संरक्षक को जारी किया अवमानना नोटिस, तेंदुआ के संरक्षण का मामला

Last Updated : Mar 12, 2022, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details