दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Soldiers Died In Jammu And kashmir : बर्फीले ट्रैक से फिसल कर वाहन खाई में गिरा, सेना के 3 जवानों की मौत - machhal sector

जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गश्त के दौरान गहरी खाई में गिरने से एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित तीन सैनिकों की मौत हो गई. सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी.

soldiers died in Jammu and kashmir
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Jan 11, 2023, 10:09 AM IST

Updated : Jan 11, 2023, 2:41 PM IST

बर्फीले ट्रैक से फिसल कर वाहन खाई में गिरा, सेना के 3 जवानों की मौत

कुपवाड़ा (जम्मू और कश्मीर): बुधवार को जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में मचल सेक्टर के आगे के क्षेत्र में एक नियमित गश्त अभियान के दौरान भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए. सेना के अनुसार, एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) और दो अन्य रैंक (ओआर) के अधिकारियों को ले जा रहा एक वाहन बर्फ से भरे ट्रैक पर फिसलने के बाद गहरी खाई में गिर गया. सेना की चिनार कोर ने एक ट्वीट में कहा कि जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार फाइल फोटो

पढ़ें: शहीद शंभू दयाल के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता देगी दिल्ली सरकार

श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट किया कि फार्वड एरिया में एक नियमित गश्त अभियान के दौरान एक जेसीओ और दो अन्य जवान बर्फ में फिसलकर गहरी खाई में गिर गए. तीनों बहादुरों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं. सेना के सूत्रों ने बताया कि खोज दल के निरंतर प्रयासों के कारण आज सुबह 04:15 से 04:45 के बीच तीन बहादुर सैनिकों के नश्वर अवशेष बरामद हुए. दुर्घटना में मारे गये सैनिकों में स्वर्गीय नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार तैंतालीस साल के थे और 1996 में सेना में शामिल हुए थे.

अमित शर्मा की फाइल फोटो.

पढ़ें: Asaduddin Owaisi On RSS Chief Mohan Bhagwat : ओवैसी ने पूछा 'अनुमति' देने वाले मोहन कौन होते हैं?

वह जम्मू-कश्मीर में ग्राम मजुआ उत्तमी, पोस्ट रायका, तहसील, बिश्नाह, जिला जम्मू के रहने वाले थे. बहादुर दिल के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. स्वर्गीय हवलदार अमरीक सिंह उनतालीस वर्ष के थे और 2001 में सेना में शामिल हुए थे. वह हिमाचल प्रदेश के ग्राम मंडवारा, पोस्ट मारवाड़ी, तहसील घनारी, जिला ऊना के मूल निवासी थे. बहादुर के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है. स्वर्गीय अमित शर्मा तेईस वर्ष के थे और 2019 में सेना में शामिल हुए थे. वह हिमाचल प्रदेश के ग्राम तलसी खुर्द, पोस्ट किर्विन, तहसील हमीरपुर, जिला हमीरपुर के रहने वाले थे. बहादुर के परिवार में उसकी मां है.

पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा पहुंची पंजाब : राहुल ने कहा, एक भाषा को दूसरी से लड़ाने की कोशिश कर रही BJP

(एक्सट्रा इनपुट: एजेंसियां )

Last Updated : Jan 11, 2023, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details