कुपवाड़ा (जम्मू और कश्मीर): बुधवार को जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में मचल सेक्टर के आगे के क्षेत्र में एक नियमित गश्त अभियान के दौरान भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए. सेना के अनुसार, एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) और दो अन्य रैंक (ओआर) के अधिकारियों को ले जा रहा एक वाहन बर्फ से भरे ट्रैक पर फिसलने के बाद गहरी खाई में गिर गया. सेना की चिनार कोर ने एक ट्वीट में कहा कि जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
पढ़ें: शहीद शंभू दयाल के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता देगी दिल्ली सरकार
श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट किया कि फार्वड एरिया में एक नियमित गश्त अभियान के दौरान एक जेसीओ और दो अन्य जवान बर्फ में फिसलकर गहरी खाई में गिर गए. तीनों बहादुरों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं. सेना के सूत्रों ने बताया कि खोज दल के निरंतर प्रयासों के कारण आज सुबह 04:15 से 04:45 के बीच तीन बहादुर सैनिकों के नश्वर अवशेष बरामद हुए. दुर्घटना में मारे गये सैनिकों में स्वर्गीय नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार तैंतालीस साल के थे और 1996 में सेना में शामिल हुए थे.