दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना के तीन जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए. क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया फिलहाल सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इसके साथ एक पुलिस की दूसरी टीम इलाके में गहन तलाशी अभियान भी चला रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 5, 2023, 7:15 AM IST

Updated : Aug 5, 2023, 7:43 PM IST

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के हलाण वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया.

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. जवानों के ऊपर हो रही गोलीबारी का सेना की ओर से भी जवाब दिया गया. अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फिलहाल कुलगाम में हलाण घाटी पर ऑपरेशन हलान जारी है.

श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने एक ट्वीट में कहा, ऑपरेशन हलाण, कुलगाम. कुलगाम में हलाण की ऊंची चोटियों पर आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में विशिष्ट सूचना पर सुरक्षाबलों द्वारा चार अगस्त 2023 को अभियान शुरू किया गया. आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में तीन जवान घायल हो गए और बाद में शहीद हो गए. तलाशी अभियान जारी है. अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें

बता दें कि हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त अभियान चलाकर आतंकी संगठनों के ओवर द ग्राउंड वर्कर और आतंकियों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया है. जिससे घाटी में सक्रिय रहे आतंकी संगठनों की कमर टूट गई है. हालांकि, अभी भी घाटी पूरी तरह के आतंक मुक्त नहीं हुआ है.

(पीटीआई)

Last Updated : Aug 5, 2023, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details