दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Manipur News: अमित शाह के दौरे से पहले मणिपुर में हथियारबंद तीन उपद्रवी गिरफ्तार - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मणिपुर दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से ठीक पहले सेना ने मणिपुर में तीन हथियारबंद उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 29, 2023, 3:56 PM IST

Updated : May 29, 2023, 4:37 PM IST

तेजपुर: रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने आज कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कल रात मणिपुर के चेकोन इलाके में पहुंचने से पहले सेना ने हथियार और गोला-बारूद के साथ तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके अनुसार, इंफाल पूर्वी जिले के सिटी कन्वेंशन सेंटर के क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर हमला करने के इरादे से हथियारबंद उपद्रवियों के खुलेआम घुसने के बारे में एक विशेष खुफिया जानकारी में, सेना ने क्षेत्र में कई मोबाइल वाहन चेक पोस्ट (एमवीसीपी) स्थापित करने के लिए तीन कॉलम जुटाए और तीन उपद्रवियों को धर दबोचा.

चेकिंग के दौरान एक एमवीसीपी ने एक संदिग्ध मारुति ऑल्टो कार को चार यात्रियों के साथ आते देखा. रोकने पर उपद्रवी कार से उतरे और कॉलोनी की गलियों में भागने का प्रयास किया. हालांकि तीनों उपद्रवियों को सतर्क सैनिकों ने पकड़ लिया. जमीन पर सैनिकों की इस समय पर कार्रवाई से क्षेत्र में एक बड़ी अप्रिय घटना होने से बचा जा सकता है. सेना ने मैगजीन के साथ एक इंसास राइफल, 5.56 एमएम गोला बारूद के साठ राउंड, एक चाइनीज हैंड ग्रेनेड और एक डेटोनेटर भी बरामद किया. हथियार और गोला-बारूद के साथ तीनों उपद्रवियों को बाद में मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया. यह उल्लेख किया गया है कि ऐसी खबरें हैं कि मणिपुर में हिंसा के बाद सशस्त्र उपद्रवी विभिन्न स्थानों पर जा रहे हैं और परिणामस्वरूप मणिपुर सरकार ने राज्य में 38 नए स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात किए हैं.

अमित शाह होंगे चार दिवसीय दौरे पर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को चार दिवसीय यात्रा पर मणिपुर जाएंगे. इस दौरान वह राज्य की स्थिति का आकलन करने और सामान्य स्थिति बहाल करने को लेकर योजना बनाने के लिए सुरक्षा संबंधी बैठकें करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी. मणिपुर में तीन मई को शुरू हुए जातीय संघर्ष के बाद शाह का इस पूर्वोत्तर राज्य का यह पहला दौरा है. सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री 29 मई से एक जून तक राज्य में रहेंगे. वह आज शाम इंफाल पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि शाह स्थिति का आकलन करने और सामान्य स्थिति बहाल करने के वास्ते आगे की कार्रवाई को लेकर योजना बनाने के लिए सुरक्षा बैठकें करेंगे. उनके नागरिक समाज के प्रतिनिधियों और मेइती तथा कुकी समुदायों के विभिन्न समूहों से भी मिलने की उम्मीद है.

इसलिए भड़की हिंसा:19 अप्रैल को मणिपुर हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया, जिसमें हाईकोर्ट ने मणिपुर सरकार को आदेश दिया है कि वह 4 हफ्ते के अंदर केंद्र सरकार को एक अनुशंसा भेजे, जिसमें मैतेई समुदाय को एसटी सूची में शामिल करने का आग्रह हो. मणिपुर हाई कोर्ट के आदेश के बाद कोर्ट ने जनजातीय मामलों के मंत्रालय के उस पत्र का भी जिक्र किया, जिसमें मंत्रालय ने विशेष अनुशंसा की मांग की थी. इसमें सामाजिक और आर्थिक सर्वे के साथ-साथ एथनोग्राफिक रिपोर्ट को भी शामिल करने का आदेश था. चिट्ठी साल 2013 में लिखी गई थी. इससे भी पहले 2012 में एसटी डिमांड कमेटी ने मैतेई को एसटी में शामिल करने का अनुरोध किया था.

(एक्सट्रा इनपुट-एजेंसी)

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 29, 2023, 4:37 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details