दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अवैध धर्मांतरण मामला : यूपी एटीएस ने मौलाना कलीम के तीन और साथियों को किया गिरफ्तार - UP ATS

यूपी एटीएस ने रविवार को 1,000 हिंदुओं का धर्मांतरण कराने वाले उमर गौतम और मौलाना कलीम सिद्दीकी के तीन और साथियों को गिरफ्तार किया है. एटीएस की मानें तो अब तक एटीएस की गिरफ्त में आए आरोपियों के खाते में 20 करोड़ का लेनदेन प्रमाणित हुआ है.

conversion
conversion

By

Published : Sep 26, 2021, 9:22 PM IST

लखनऊ :यूपी एटीएस ने रविवार को 1,000 हिंदुओं का धर्मांतरण कराने वाले उमर गौतम और मौलाना कलीम सिद्दीकी के तीन और साथियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में नासिक के कुणाल ने रूस से मेडिकल की पढ़ाई की है और यहां क्लीनिक चला रहा था. एटीएस की मानें तो अब तक एटीएस की गिरफ्त में आए आरोपियों के खाते में 20 करोड़ का लेनदेन प्रमाणित हुआ है. जिसका ब्योरा आरोपी नहीं दे सके. आरोपियों से अवैध धर्मांतरण सिंडीकेट से जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं.

UP ATS बीते 20 जून को यूपी से लेकर 24 राज्यों में फैले अवैध धर्मांतरण का सिंडीकेट का खुलासा किया था. संगठित रूप से मूक-बधिर बच्चों, महिलाओं व कमजोर आय वर्ग के लोगों को डरा-धमकाकर और उन्हें तरह-तरह के प्रलोभन देकर उनका धर्मांतरण कराए जाने के मामले में दिल्ली निवासी उमर गौतम व मुफ्ती काजी जहांगीर आलम कासमी को गिरफ्तार किया था. इन लोगों ने कई राज्यों में करीब 1,000 लोगों के धर्मांतरण कराने की बात कुबूली थी.

उमर गौतम दिल्ली से संचालित संस्था इस्लामिक दावा सेंटर (IDC) के जरिए अपनी गतिविधियों को बढ़ा रहा था. तब प्रदेश के अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, केरल व आंध्र प्रदेश तक में धर्मांतरण कराए जाने के साक्ष्य मिले थे. युवतियों का धर्मांतरण कराकर उनकी मुस्लिम युवकों से शादी कराने के मामले भी सामने आए थे. एटीएस ने बीते दिनों उमर के सक्रिय साथी हरियाणा निवासी मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान, महाराष्ट्र के निवासी इरफान शेख व दिल्ली निवासी राहुल भोला को भी गिरफ्तार किया था. इस मामले में अब तक 11 आरोपितों की गिरफ्तार की जा चुकी है. एटीएस अब तक उमर गौतम, मुफ्ती काजी जहांगीर के साथ-साथ धर्मांतरण कर चुके राहुल भोला उर्फ राहुल अहमद, मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान के साथ इरफान शेख और फॉरेन फंडिंग कराने वाले सलाउद्दीन और महाराष्ट्र के बीड़ से गिरफ्तार इरफान ख्वाजा खान के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.

एटीएस ने बीते 21 सितंबर, 2021 को मेरठ से मौलाना कलीम सिद्दीकी को भी गिरफ्तार किया है. मौलाना कलीम अवैध धर्मांतरण गैंग के सरगना उमर गौतम का करीबी है. कलीम भारत में अवैध धर्मांतरण का सिंडिकेट संचालित करता था. एटीएस मौलाना कलीम सिद्दीकी को 10 दिन की रिमांड पर लेकर एटीएस मुख्यालय में पूछताछ कर रही है.

आरोपी मो. सलीम पिछले 17 वर्षों से साथी आरोपी इदरीस कुरैशी के साथ मिलकर धर्मांतरण के काम में कलीम सिद्दीकी का सहयोग कर रहा था. आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि, धर्मांतरण के लिए लोगों से संपर्क करने और कहीं आने जाने या किसी को ले जाने आदि कार्यों को सलीम, कलीम सिद्दीकी के बताए अनुसार करता था.

एटीएस के मुताबिक, आरोपी कुणाल चौधरी उर्फ आतिफ (डॉक्टर) एमसीआई की परीक्षा देने के प्रलोभन के कारण कलीम सिद्दीकी से जुड़ा था, लेकिन पिछले 2 सालों से कलीम सिद्दीकी के साथ मिलकर दावा यानी धर्मांतरण का काम कर रहा है. कुणाल रूस में रहकर मेडिकल की पढ़ाई के दौरान कन्वर्ट हुआ. मगर भारत में मेडिकल प्रैक्टिस करते हुए एमसीआई की परीक्षा पास नहीं कर पाने के बावजूद अवैध रूप से नासिक में मेडिकल क्लीनिक चलाता था. अभियुक्त कलीम सिद्दीकी के साथ रहते हुए भी अवैध रूप से मेडिकल प्रैक्टिस करता था और प्रैक्टिस के साथ मरीजों पर अवैध धर्मांतरण का काम भी करता था.

आरोपी इदरीस कुरैशी पिछले 20 वर्षों से जमियातुल इमाम वलीउल्लाह अल इस्लामिया जो की कलीम सिद्दीकी की ट्रस्ट द्वारा संचालित मदरसा के लिए फंड एकत्र करता और मदरसे के संचालन में भी सक्रिय है. मदरसे को अभियुक्त कलीम सिद्दीकी के धर्मांतरण के केंद्र के रूप तीनों आरोपियों द्वारा संचालित किया जाता है. जहां पर धर्मांतरण के महत्त्वपूर्ण चरण 'तरबियत' की गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है.


बीते 3 माह के भीतर ही इदरीस कुरैशी द्वारा लगभग 60 लाख का रिहायशी मकान मुजफ्फरनगर में बनवाया गया है. इदरीस ने एक मोटर साइकिल जिसकी कीमत करीब 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है. वह अर्जित की है, जिसके बारे में पूछताछ के दौरान इदरीस कुछ बता नहीं सका. आरोपी कलीम सिद्दीकी और इदरीस कुरैशी की नई दिल्ली और मुजफ्फरनगर में संपत्ति होने के संबंध में तथ्य प्राप्त हुए है जिनके संबंध में साक्ष्य एकत्र किया जा रहा है.

गिरफ्तार आरोपी

1. मोहम्मद इदरीस कुरैशी पुत्र स्व. फजलदीन, निवासी-गली मंसूर खां, जी.टी. रोड, निकट-फुलत अड्डा, कस्बा व थाना-खतौली, जनपद-मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश.

2. मोहम्मद सलीम पुत्र मोजुद्दीन, निवासी- ग्राम फुलत, थाना-रतनपुरी, जनपद-मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश.

3. कुणाल अशोक चौधरी उर्फ आतिफ पुत्र अशोक देवीदास चौधरी, निवासी- फ्लैट नं-07, विजय अपार्टमेंट, आनंदनगर, नासिक रोड, महाराष्ट्र.

इसे भी पढे़ं-अवैध धर्मांतरण मामले में खुलासा: देश विरोधी गतिविधियों के लिए विदेश से ₹27.30 करोड़ की फंडिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details