दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिवाली पर बिरयानी दुकानदार को धमकाने का वीडियो वायरल, FIR - वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक बिरयानी दुकानदार को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मामला दिवाली के दिन का है. पुलिस ने वीडियो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है.

बिरयानी
बिरयानी

By

Published : Nov 6, 2021, 9:14 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 10:10 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है जिसमें एक शख्स को यहां संत नगर इलाके में दिवाली के दिन बिरयानी की दुकान खोलने पर कथित रूप से एक मुस्लिम दुकानदार को धमकाते हुए सुना जा सकता है.

पुलिस ने बताया कि उन्होंने वीडियो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक वीडियो में आरोपी खुद को दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल का सदस्य नरेश कुमार सूर्यवंशी बता रहा है. उसे संत नगर स्थित दुकान के कर्मचारियों से यह कहते सुना जा सकता है कि यह एक हिंदू क्षेत्र है. पुलिस के मुताबिक वीडियो में सूर्यवंशी को दुकान के लोगों को यह चेतावनी देते हुए सुना गया कि किसी त्योहार पर दुकान नहीं खोलें.

सुनिए दुकानदार ने क्या कहा

पुलिस ने बताया कि इसके बाद दुकान मालिक ने दुकान बंद कर दी. उन्होंने बताया कि यह वीडियो गुरुवार की रात नौ बजे के करीब रिकॉर्ड कर बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया गया.

पढ़ें- गुरुग्राम में नमाज के विरोध में चौराहों पर गोवर्धन पूजा, औवैसी भड़के

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वीडियो को संज्ञान में लेते हुये तथ्यों का सत्यापन करने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 295ए के तहत बुराड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया.

Last Updated : Nov 6, 2021, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details