दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के बीड में आरएसएस नेता को दी 'सर तन से जुदा' की धमकी - सर तन से जुदा

महाराष्ट्र में 'सर तन से जुदा' करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. घटना बीड जिले की है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है (threatening letter of sir tan se juda in Beed).

threatening letter
महाराष्ट्र के बीड में धमकी

By

Published : Jan 5, 2023, 3:45 PM IST

देखिए वीडियो

बीड : जिले के परली तालुक के सिरसाला गांव में हाल ही में एक घर पर धमकी भरा पत्र चिपकाने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पत्र में लिखा है, 'इस्लाम से गुस्ताखी की एक ही सजा, सर तन से जुदा, जल्द ही तेरा सर तन से जुदा किया जाएगा.' (threatening letter of sir tan se juda in Beed). मामला सामने आने के बाद परली तालुका में बवाल मच गया है. इस मामले में अज्ञात समाजसेवी के खिलाफ सिरसाला थाने में मामला दर्ज किया गया है.

लेटर

सिरसाला पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन इस तरह के धमकी भरे पत्र मिलने से दोनों धर्मों के बीच दरार पैदा हो गई है. देखने में आ रहा है कि पुलिस प्रशासन ऐसी स्थिति उत्पन्न होने से रोकने का प्रयास कर रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिरसाला में रहने वाले शिकायतकर्ता उमेश रंगनाथ पवार के घर पर हिंदी भाषा में एक धमकी भरा पत्र चिपकाया गया था.

जब उन्होंने इसके बारे में पता करने की कोशिश की तो कुछ भी पता नहीं चला. पत्र की धमकी भरी सामग्री की गंभीरता को देखते हुए, वह पुलिस के पास पहुंचे. सिरसाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. सिरसाला पुलिस में अज्ञात सामाजिक कार्यकर्ता के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है.

धमकी भरे पत्र में ये लिखा.... इस बीच, उमेश रंगनाथ पवार के घर पर चिपकाए गए धमकी भरे पत्र में लिखा है: 'आरएसएस के गुंडे तू सिरसाला में आरएसएस चलता है तुझे पता नहीं है क्या इस्लाम से गुस्ताखी की एक ही सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा, बहुत जल्दी तेरा सर तन से जुदा किया जाएगा. तू आरएसएस का नेता है ना रे, तक्बीर अल्लाहु अकबर.

पढ़ें- उदयपुर में कन्हैया हत्याकांड के बाद एक बार फिर एक दुकान संचालक को मिली सर तन से जुदा करने की धमकी, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details