दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थानः खुद को लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा बताकर मूसेवाला जैसा मर्डर करने की दी धमकी...मांगे 50 लाख रुपए - सिद्धू मूसवाला मर्डर केस

राजस्थान के जोधपुर से एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक सरपंच प्रतिनिधि से मूसेवाला जैसा मर्डर (Threatened to Kill Like Sidhu Moosewala) करने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. जानिए क्या है पूरा मामला...

Murder Threat in Jodhpur, Threatened to Kill Like Sidhu Moosewala
मूसेवाला जैसा मर्डर करने की दी धमकी.

By

Published : Jul 8, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 5:21 PM IST

जोधपुर. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर (Sidhu Moosewala Murder Case) अपराध की दुनिया में तहलका मचा दिया है. हालांकि, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जोधपुर में जहां लॉरेंस गैंग ने अपने पांव पसारे थे, वहां अब उसके गुर्गे सक्रिय हैं. इतना ही नहीं, वे लोगों को सीधी धमकी दे रहे हैं कि हमारी बात नहीं मानी तो सिद्धू मूसेवाला जैसा हश्र कर देंगे.

तीन दिन पहले सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत को भी (Salman khan Lawyer Threatens)इसी तरह की धमकी दी गई थी. अब जिले के बाप थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार जो सरपंच प्रतिनिधि भी है, को जान से मारने धमकी मिली है. जिसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई गई है. मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक नासिर खान को दी गई है.

पढ़ें :सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शूटरों की हुई पहचान, स्पेशल सेल का बड़ा खुलासा

बाप थाना पुलिस के अनुसार बड़ी सीड सरपंच प्रतिनिधि भैरू सिंह भाटी ने रिपोर्ट दी है कि कुछ दिन पहले उसकी साइट पर अशोक बिश्नोई नामक युवक ने वसूली के लिए झगड़ा किया था, जिसका मामला भी दर्ज है. लेकिन अब तीन-चार दिन से विदेशी नंबर से इंटरनेशनल कॉल आ रहे हैं. कॉल करने वाला खुद को रोहित गोदारा बता रहा है. उसने अशोक बिश्नोई के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने के साथ 50 लाख रुपये की मांग रखी है. ऐसा नहीं करने पर भैरू सिंह का हश्र सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की धमकी दी है.

पढ़ें :Salman khan Lawyer Threatens: सलमान खान के वकील को मिली धमकी, पत्र में लिखा- सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करेंगे

घर पर आकर मारेंगे : भैरू सिंह ने अपनी जो रिपोर्ट दी है, उसमें बताया कि उसे 7058063054 से फोन आ रहे हैं. फोन करने वाला रोहित गोदारा कह रहा है कि तुझे (Lawrence Bishnoi Gang) मूसेवाला की तरह तेरे घर पर आकर मारेंगे. हमें पुलिस व जेल का डर नहीं लगता है. जिंदा रहना है तो जैसा कहा वैसा कर. भैरू सिंह ने अपनी जान को खतरा बताते हुए रिपोर्ट दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jul 8, 2022, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details