नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में हाई प्रोफाइल होटल के मालिक को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. पीड़ित का कहना है कि उसे सातवें मंजिल से नीचे फेंक देने की धमकी दी गई है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. बताया जा रहा है कि आरोपी राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल के रिश्तेदार हैं. वहीं, दूसरी तरफ सांसद अनिल अग्रवाल मामले को लेकर बयान जारी करते हुए इन आरोपों से इनकार किया है.
आरोपियों ने की गाली गलौज:दरअसल, मामला गाजियाबाद के कौशांबी इलाके का है. FIR के अनुसार, बुधवार को गौरव अग्रवाल नामक व्यक्ति अपने साथी दीपक व कुछ अन्य लोगों के साथ रेडिसन ब्लू होटल के मालिकों में से एक करण जैन के ऑफिस पहुंचा. इसके बाद आरोपियों ने रुपये के लेनदेन को लेकर वहां गाली-गलौज की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि जब इस बारे में बीजेपी सांसद अनिल अग्रवाल से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कथित तौर पर होटल मालिक के बजाए अपने रिश्तेदार का पक्ष लिया.
सांसद ने कही ये बात: आरोप लगाया गया है कि गौरव अग्रवाल और बीजेपी सांसद अनिल अग्रवाल रिश्तेदार हैं. हालांकि, सांसद का कहना है कि हमारा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. बीजेपी की छवि खराब करने के लिए मेरा नाम घसीटा जा रहा है. होटल के मालिकों ने काफी कर्ज लिया है और जब कर्ज देने वाले लोग उनके पैसे वापस मांगने जाते हैं तो वे उनके साथ ऐसा व्यवहार करते हैं. संभवत: यह आरोप किसी बहुत प्रभावशाली व्यक्ति के कहने पर लगाया गया है.