दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : BJP विधायक बचौल को धमकी- 'बोल रहा था, इतना गोली मारेंगे की..'

बीजेपी के फायरब्रांड विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. ये फोन उस वक्त आया जब वो बीती रात मधुबनी से पटना आ रहे थे.

Hari Bhushan Thakur
Hari Bhushan Thakur

By

Published : Jun 24, 2022, 1:02 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 3:27 PM IST

पटना :बिहार बीजेपी के फायरब्रांड विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल(Threat to kill BJP MLA Hari Bhushan Thakur) को जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस बाबत विधायक ने पटना के सचिवालय थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने कहा है कि मामले की तफ्तीश की जाए और जो भी दोषी हैं उसपर कार्रवाई की जाए. बता दें कि बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur Bachol) अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.

ये भी पढ़ेंःजानिए आखिर हरि भूषण ठाकुर ने क्यों कहा- 'शरीर तो बिहार में है.. आत्मा यूपी में..'

बीजेपी विधायक को जान मारने की धमकी : बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur Bachol) ने कहा कि, जब वह मधुबनी से पटना आ रहे थे. इसी दरम्यान बीती रात मुजफ्फरपुर के पास पहुंचे तो उन्हें फोन आया. फोन करने वाले ने जान से मारने की धमकी दी. हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि वह इसकी शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से भी करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से भी मिलकर इस बात को रखेंगे.

''फोन पर तो कोई किसी को कुछ कह सकता है, सामने आए तब तो. हाल में जो जेहादियों ने, देशद्रोहियों ने किया है. उसके खिलाफ हम बोले. हो सकता है इसलिए धमकी मिली है. वैसे भी मैं गजबा-ए-हिंद और जेहादियों के खिलाफ बोलते रहता हूं, इसलिए यह किया गया होगा. बोल रहा था, इतना गोली मारेंगे कि..''- हरि भूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक

बता दें कि हरि भूषण ठाकुर बचौल अक्सर ही अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में अग्निपथ आंदोलन को लेकर हुए बवाल के बीच कहा था कि जो लोग हंगामा कर रहे हैं वह देशद्रोही और जेहादी हैं. उन्होंने तो एक बार कहा था कि देश से मुलसमानों की वोटिंग राइट खत्‍म की जानी चाहिए. जिसपर काफी बवाल भी हुआ था.

पहले भी मिल चुकी थी बचौल को धमकी:बता दें कि पिछले साल भी बीजेपी के विस्‍फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (BJP MLA Haribhushan Thakur Bachaul) को जान से मारने धमकी दी गई थी. खुले में नमाज के विरोध में दिए गए बयान के बाद विधायक को यह धमकी दी गई थी. कॉल करने वाले ने कहा था कि नमाज पर बकवास करना बंद कर दीजिए. अगर खास वर्ग पर बोलना बंद नहीं किया तो उनकी बोलती बंद कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: बोले BJP विधायक : 'अग्निपथ' का विरोध करने वाले जेहादी

Last Updated : Jun 24, 2022, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details