बेंगलुरु: कर्नाटक हाईकोर्ट के जजों को उगाही को लेकर धमकी दी गई है. तीन भाषाओं में यह धमकी व्हाट्सएप पर भेजे गए. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है. एक अज्ञात व्यक्ति ने हाई कोर्ट के जनसंपर्क अधिकारी को व्हाट्सएप मैसेज के जरिए धमकी दी है कि अगर आप 50 लाख रुपये नहीं भेजोगे तो हाई कोर्ट के जजों को जान से मार दूंगा.
घटना 12 जुलाई की है लेकिन मामला प्रकाश में देर से आई. पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस संबंध में सेंट्रल सीईएन (साइबर इकोनॉमिक्स एंड नारकोटिक क्राइम) पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक किसी अज्ञात व्यक्ति ने हाई कोर्ट में कार्यरत जनसंपर्क अधिकारी मुरुली को व्हाट्सएप संदेश भेजा और उन्हें धमकी दी. जनसंपर्क अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी अधिनियम और आपराधिक साजिश सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.