दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Threat call To blow Airports: दिल्ली-मुंबई में बम विस्फोट की धमकी देने वाला पुडुचेरी से गिरफ्तार - बम धमाकों की धमकी देने वाला गिरफ्तार

मुंबई और दिल्ली के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर बम धमाकों की धमकी वाली कॉल करने के आरोपी को पुडुचेरी से गिरफ्तार किया गया है. धमकी वाली कॉल हरियाणा पुलिस को की गई थी.

Police arrested from Puducherry
पुडुचेरी से गिरफ्तार

By

Published : Aug 6, 2023, 10:51 PM IST

मुंबई : हरियाणा पुलिस को फोन करके दिल्ली और मुंबई स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर बम धमाके और आतंकी हमले की झूठी चेतावनी देने के आरोप में पुलिस ने 19 साल के लड़के को रविवार को पुडुचेरी से गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि आतंकी हमले और विस्फोट संबंधी यह कॉल बाद में झूठी साबित हुई. उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है.

मुंबई के सहार पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, 'आरोपी की पहचान जतिन प्रजापति के तौर पर की गई है. उसके मोबाइल फोन की लोकेशन की मदद से पुडुचेरी में उसका पता चला और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.'

अधिकारी ने बताया कि हरियाणा पुलिस के नियंत्रण कक्ष में शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तथा राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बम धमाके या आतंकी हमले की चेतावनी दी थी.

उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस ने तत्काल मुंबई पुलिस को इस काल के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया, 'जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी एक यूट्यूबर है और वह मध्यप्रदेश का रहने वाला है. फिलहाल वह पुडुचेरी में रहता है.'

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि उसने शरारत के तहत यह कॉल की थी और वह किसी गिरोह अथवा आतंकवादी संगठन से जुड़ा नहीं है.

उन्होंने बताया कि उसे भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अधीन गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम दीपक रामानंद पारीक (19) है. मुंबई सहार पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 503 (2) और 505 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया था. आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- विस्फोटक से भरे टैंकर के गोवा की तरफ बढ़ने की सूचना गलत निकली

(एक्ट्रा इनपुट एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details