मुंबई : हरियाणा पुलिस को फोन करके दिल्ली और मुंबई स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर बम धमाके और आतंकी हमले की झूठी चेतावनी देने के आरोप में पुलिस ने 19 साल के लड़के को रविवार को पुडुचेरी से गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि आतंकी हमले और विस्फोट संबंधी यह कॉल बाद में झूठी साबित हुई. उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है.
मुंबई के सहार पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, 'आरोपी की पहचान जतिन प्रजापति के तौर पर की गई है. उसके मोबाइल फोन की लोकेशन की मदद से पुडुचेरी में उसका पता चला और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.'
अधिकारी ने बताया कि हरियाणा पुलिस के नियंत्रण कक्ष में शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तथा राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बम धमाके या आतंकी हमले की चेतावनी दी थी.