जम्मू : भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन का खतरा हर जगह मौजूद है, लेकिन सीमा पार से किसी भी नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बल सतर्क हैं. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीमा पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना और बीएसएफ का दबदबा पूरी तरह से बरकरार है.
बीएसएफ पुंछ क्षेत्र के उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) डीएस सिंधु ने राजौरी में एक समारोह के दौरान कहा ‘‘ड्रोन का खतरा...हर जगह (भारत-पाक सीमा पर) मौजूद है. कोई भी यह नहीं कह सकता कि राजौरी या पुंछ या किसी भी भीतरी इलाके में ऐसा कोई खतरा नहीं है.’’ उन्होंने कहा ‘‘हमारी सीमाओं के साथ सभी क्षेत्रों में ड्रोन का खतरा है.’’