दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News: गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमले की धमकी, चिट्ठी मिलने के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, CISF अलर्ट

गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हमले की धमकी दी (Threat Of Attack On Gaya International Airport) गई है. इसको लेकर एक चिट्ठी अधिकारियों के हाथ लगी है. हमले की धमकी के बाद गया एयरपोर्ट की सुरक्षा मुस्तैद कर दी गई है. गया एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की तैनाती है, जिसे अलर्ट मोड पर रखा गया है. पढ़ें पूरी खबर...

gaya
gaya

By

Published : Mar 2, 2023, 11:00 PM IST

गया:बिहार के गया स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Gaya International Airport) पर ड्रोन से हमले की धमकी मिली है. इसकी एक चिट्ठी गया एयरपोर्ट के अधिकारियों के हाथ लगी है, जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी हरकत में आया है. यहां की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से मुस्तैद कर दिया गया है. एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है. पूरी तरह से गया एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एक-एक शख्स की निगरानी की जा रही है. अधिकारिक सोर्स ने भी इसकी पुष्टि की है और बताया जा रहा है कि एक धमकी वाली चिट्ठी मिली है, जिसमें गया एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमले की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

चिट्ठी भेजने वाले शख्स की तलाश में जुटी पुलिस :मिली जानकारी के अनुसार गया एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमले की चिट्ठी भेजने वाले शख्स की तलाश में गया पुलिस की टीम जुटी हुई है. इसके पीछे कोई संगठन है, या कहीं शरारती तत्व का हाथ तो नहीं, इसकी भी पड़ताल की जा रही है. ड्रोन से हमले की धमकी के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए गया पुलिस अधिकारी और एयरपोर्ट के अधिकारियों के बीच एक बैठक भी हुई है. एयरपोर्ट की सुरक्षा को अब और पुख़्ता कर दिया गया है. पुलिस के अधिकारिक सोर्स के अनुसार गया एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमले की धमकी के मद्देनजर बीती रात को एक बैठक भी हुई है और सुरक्षा को बढ़ाया गया है.

"गया एयरपोर्ट के संबंध में धमकी मिली है जिसके बाद इसकी सूचना गया के पुलिस अधिकारियों को दी गई है. गया एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआईएसएफ के जिम्मे है, जिसे अलर्ट किया गया है और सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से मुस्तैद किया गया है. वहीं बाहर के क्षेत्र की सुरक्षा पुलिस की टीम के द्वारा मजबूती से की जा रही है." - बंगजीत साहा, एयरपोर्ट डायरेक्टर गया

गया एयरपोर्ट पर हमले की धमकी के बाबत गया एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि- "अभी किसी प्रकार की चिट्ठी अप्राप्त है. वैसा कुछ होगा तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी." एसएसपी ने बताया कि जांच की कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट आने पर डिटेल दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details