दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Threat To Kirorilal : किरोड़ीलाल मीणा को मिली धमकी, पत्र में लिखा...अब तेरा नंबर है - Rajasthan hindi news

उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद करने पर भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (threat letter to MP kirorilal meena) को धमकी भरा पत्र मिला है. मामले में किरोड़ीलाल ने मुख्यमंत्री, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर शिकायत की है.

Threat To Kirorilal
किरोड़ीलाल मीणा को मिली धमकी

By

Published : Jul 18, 2022, 8:18 PM IST

Updated : Jul 18, 2022, 10:35 PM IST

जयपुर.राजस्थान केउदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने पर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (threat letter to MP kirorilal meena) को धमकी भरा पत्र मिला है. यह पत्र दिल्ली स्थित उनके सरकारी निवास पर डाक के जरिए भेजा गया है. इसमें कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए अगला नंबर किरोड़ी लाल मीणा के होने की धमकी दी. मीणा ने इस पत्र की जानकारी मुख्यमंत्री, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र के जरिए दे दी है.

पत्र भेजने वाले ने अंत में अपना नाम कादिर अली राजस्थानी लिखा है. इस पत्र के साथ मीडिया में प्रकाशित उस खबर की कटिंग भी लगाई गई है जिसमें किरोड़ी लाल मीणा की ओर से मृतक कन्हैया लाल के परिवार को अपने 1 महीने का मूल वेतन देने की घोषणा की गई थी. फिलहाल किरोड़ी मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को पत्र लिखकर उन्हें मिले धमकी भरे पत्र की जांच करवाने और आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.

किरोड़ीलाल मीणा ने क्या कहा सुनिए...

पढ़ें.कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद राजस्थान में दहशत जारी, 2 दिनों में गोगामेड़ी सहित 6 लोगों को जान से मारने की धमकी

ये लिखा है पत्र में
पत्र लिखने वाले ने मीडिया में प्रकाशित खबर कटिंग के नीचे लिखा कि "यह लिखा हुआ पढ़ कर ही मैंने लिखा है कि आगे दुनिया कुछ और ही पढ़ेगी. पत्र में लिखा जो हमारे पैगंबरों के खिलाफ गुस्ताखी करेगा उसका हाल कन्हैयालाल जैसा ही होगा और जो गुस्ताखी करने वालों की मदद करेगा वो बड़ा नेता ही क्यों ना हो उसको हम सबक सिखा देंगे. इसलिए अब किरोड़ीलाल मीणा तेरा नंबर है क्योंकि तू खुद को बड़ा हिंदूवादी नेता और हिंदुओं का पैरोकार समझकर हम मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलता रहता है. कुछ दिन पहले भी उदयपुर जाकर अपनी तनख्वाह के पैसे देकर गुस्ताखी करने वालों की मदद की है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों उदयपुर में कन्हैयालाल की दो लोगों ने उसकी दुकान में घुसकर धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी थी. आरोपियों ने इस दौरान हत्या का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया में जारी भी किया था. उसके बाद बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता मृतक कन्हैया लाल के परिजनों से मिलने गए थे जिनमें किरोड़ी लाल मीणा भी शामिल थे। तब किरोड़ी लाल मीणा ने अपने एक माह का मूल वेतन देने की घोषणा की और प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े किए थे। अब माना जा रहा है संभवता उसी से नाराज होकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने यह धमकी भरा पत्र लिखा है.

किरोड़ीलाल मीणा को मिली धमकी...
Last Updated : Jul 18, 2022, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details