दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश: सीएम के दौरे से पहले मेरठ रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी - मेरठ रेलवे स्टेशन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 11 नवंबर को मेरठ के कृषि विश्वविद्यालय में कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री के दौरे से पहले मेरठ के सिटी रेलवे स्टेशन को धमकी भरा पत्र मिला है.

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

By

Published : Nov 10, 2021, 9:59 AM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में 11 नवंबर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले मेरठ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. स्टेशन मास्टर को डाक से पत्र मिला है. पत्र मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों ने देर रात चेकिंग की. वहीं, वेस्ट यूपी के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, मेरठ में 11 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा प्रस्तावित है. ऐसे में दौरे से पहले मेरठ के सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की घटना का पता चला है. पूरा मामला मेरठ के सिटी रेलवे स्टेशन का है. जहां स्टेशन मास्टर को डाक से एक पत्र मिला है, जिसमें मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने का जिक्र किया गया है.

मेरठ रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी

पढ़ें :उत्तराखंड के ईशान को मिला ग्लोबल टॉप-10 अवॉर्ड, Intel ने किया सम्मानित

पत्र मिलने के बाद मंगलवार देर रात को वेस्ट यूपी के सभी जिलों में अलर्ट कर दिया गया. इसी के साथ रेलवे अधिकारियों ने ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया. रेलवे के अधिकारियों की मानें तो मेरठ की सिटी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पत्र की जांच शुरू कर दी गई है.

धमकी भरा पत्र मिलने के बाद मेरठ समेत गाजियाबाद ,हापुड़ ,बुलंदशहर, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और अन्य जिलों के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details