दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गडकरी को धमकी मामला: आरोपी को 24 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा गया - गडकरी को धमकी मामला

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी को कथित तौर पर धमकी देने और करोड़ों रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति को शुक्रवार को 24 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 14, 2023, 10:59 PM IST

नागपुर: केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी को कथित तौर पर धमकी देने और करोड़ों रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति को शुक्रवार को 24 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. एक अधिकारी ने महाराष्ट्र के नागपुर में यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी राज्य कर्नाटक की एक जेल के भीतर से गडकरी को फोन करके कथित तौर पर धमकी देने वाले जयेश पुजारी उर्फ सलीम शाहिर को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं तथा कड़े गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के प्रावधानों के तहत आरोपित किया गया है तथा उससे शहर और राज्य की पुलिस तथा केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.

अधिकारी ने बताया कि हत्या के दोषी पुजारी को हाल में कर्नाटक के बेलगावी जिले की हिंडाल्गा केंद्रीय जेल से नागपुर में गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में धमकी भरे कॉल करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था और उसके पास से दो मोबाइल फोन तथा इतनी ही संख्या में सिम कार्ड जब्त किए गए थे.

पुलिस के अनुसार, भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों, अल कायदा, लश्कर-ए-तैयबा और प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के गुर्गों के साथ उसके संबंधों की जांच के बाद यूएपीए के प्रावधान लगाये गये थे. अधिकारी ने कहा कि पुजारी ने दावा किया है कि उसने इस्लाम कबूल कर लिया है और पैसे ऐंठने के लिए गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय को तीन फोन कॉल करने की बात कबूल की है.

पुजारी ने इस साल 14 जनवरी को गडकरी के कार्यालय में कथित तौर पर फोन किया, दाऊद गिरोह का सदस्य होने का दावा किया और 100 करोड़ रुपये की मांग की. पुलिस के अनुसार, 21 मार्च को उसने एक बार फिर फोन किया, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता को 10 करोड़ रुपये का भुगतान न करने पर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई थी.

पीटीआई-भाषा

यह भी पढ़ें:Delhi liquor scam: CBI ने 16 अप्रैल को CM अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details