नागपुर: केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी को कथित तौर पर धमकी देने और करोड़ों रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति को शुक्रवार को 24 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. एक अधिकारी ने महाराष्ट्र के नागपुर में यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी राज्य कर्नाटक की एक जेल के भीतर से गडकरी को फोन करके कथित तौर पर धमकी देने वाले जयेश पुजारी उर्फ सलीम शाहिर को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं तथा कड़े गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के प्रावधानों के तहत आरोपित किया गया है तथा उससे शहर और राज्य की पुलिस तथा केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
अधिकारी ने बताया कि हत्या के दोषी पुजारी को हाल में कर्नाटक के बेलगावी जिले की हिंडाल्गा केंद्रीय जेल से नागपुर में गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में धमकी भरे कॉल करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था और उसके पास से दो मोबाइल फोन तथा इतनी ही संख्या में सिम कार्ड जब्त किए गए थे.