दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी में हर माह लग रहे हजारों सोलर पैनल, रीसाइक्लिंग की तरफ ध्यान ही नहीं

बिजली की खपत कम करने और पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए यूपी सरकार सोलर एनर्जी के उत्पादन पर विशेष ध्यान दे रही है. इसलिए सोलर पैनल लगवाने पर सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जा रही है. इसके अलावा सरकारी संस्थानों में सोलर पाॅवर प्लांट लगाए जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 15, 2023, 8:10 PM IST

उत्तर प्रदेश में हर माह लग रहे हजारों सोलर पैनल. देखें पूरी खबर.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बिजली की खपत कम करने और पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए प्रदेश सरकार लगातार सोलर एनर्जी पर ध्यान केंद्रित रही है. ज्यादातर सरकारी दफ्तरों में सोलर पैनल स्थापित किए गए हैं. जिससे ऊर्जा की खपत कम हो सके. ग्रीन एनर्जी की तरफ लोगों का रुझान हो, ज्यादा से ज्यादा लोग सोलर पैनल लगवाएं, इसके लिए सरकार सब्सिडी भी दे रही है. हर रोज प्रदेश भर में सोलर पैनल के हजारों कनेक्शन हो रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार और अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत विभाग का ध्यान इस ओर जा ही नहीं रहा है कि सोलर पैनल की उम्र 20 साल होती है और इनके खराब होने के बाद रीसाइक्लिंग की क्या व्यवस्था की जाए? अगर इनके रिसाइक्लिंग की व्यवस्था नहीं की गई तो पर्यावरण के लिए यह लाभदायक होने की वजह हानिकारक होंगे. वैज्ञानिक अब सोलर पैनल को लेकर चिंता जताने लगे हैं. इसी माह के आखिर में फ्रांस के रोशी शहर में सोलर पैनल की रीसाइक्लिंग के लिए पहला रिसाइक्लिंग प्लांट शुरू हो रहा है. अब शायद अपने देश और प्रदेश में भी सरकार रीसाइक्लिंग की तरफ ध्यान दे.

यूपी में सौर ऊर्जा को दिया जा रहा बढ़ावा.
यूपी में सौर ऊर्जा को दिया जा रहा बढ़ावा.




बन रहे सोलर पार्क, स्थापित की जा रहीं परियोजनाएं

उत्तर प्रदेश में ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के मकसद के साथ उत्तर प्रदेश की सरकार ने उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति लागू की. सौर ऊर्जा नीति 2013 के तहत 2017 तक जो 500 मेगावाॅट का लक्ष्य तय किया गया था. उसके एवज में कुल 420 मेगावाॅट क्षमता की सौर पाॅवर परियोजनाओं की स्थापना प्रदेश में की जा चुकी है. सोलर पार्क योजना के अंतर्गत प्रदेश में 365 मेगावाॅट क्षमता के सोलर पार्क भी विकसित किया जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के जालौन, कानपुर देहात, मिर्जापुर और प्रयागराज में कुल 365 मेगावाॅट के सोलर पार्क बनाए जा रहे हैं.

यूपी में सौर ऊर्जा को दिया जा रहा बढ़ावा.
यूपी में सौर ऊर्जा को दिया जा रहा बढ़ावा.


निर्धारित किया गया बड़ा विद्युत उत्पादन लक्ष्य

इस नीति के तहत साल 2026-27 तक सौर ऊर्जा परियोजनाओं में 22 हजार मेगावाट क्षमता विद्युत उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उत्तर प्रदेश में इस लक्ष्य को 14 हजार मेगावाॅट यूटिलिटी स्केल सौर पाॅवर प्रोजेक्ट अल्ट्रा मेगा सोलर पॉवर पार्कस, 6000 मेगावाॅट सोलर रूफटॉप और 2000 मेगावाॅट क्षमता पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत निजी ऑन ग्रिड पम्प का सोलराइजेशन और इससे अलग कृषि विद्युत फीडरों का सोलराइजेशन किया जाना है. इसमें पांच मेगावाॅट क्षमता या इससे ज्यादा क्षमता के चार घंटे के बैटरी स्टोरेज सिस्टम के साथ स्थापित यूटिलिटी स्किल्स और विद्युत परियोजना और स्टैंडअलोन बैटरी स्टोरेज सिस्टम (सौर ऊर्जा से ही ऊर्जीकृत होता है) पर ढाई करोड़ प्रति मेगावाॅट की दर से पूंजीगत उत्पादन उपलब्ध कराया जाएगा. राज्य के बुंदेलखंड और पूर्वांचल क्षेत्र में stand-alone सौर पाॅवर परियोजनाओं की स्थापना पर सोलर पाॅवर परियोजनाओं की स्थापना और ग्रिड संयोजन के लिए अधिकतम 20 किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइनें बनाई जाएंगी.

यूपी में सौर ऊर्जा को दिया जा रहा बढ़ावा.



रूफटॉप सोलर पाॅवर प्लांट का भरपूर लाभ उठा रहे उपभोक्ता

उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रिड संयोजित रूफटॉप सोलर फोटोवॉल्टिक सोलर पाॅवर प्लांट की स्थापना को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से सौर ऊर्जा नीति 2022 लागू की है. रूफटॉप सोलर पाॅवर प्लांट से उत्पादित ऊर्जा का उपयोग बिल्डिंग में उपभोक्ता कर सकते हैं. इन परियोजनाओं की स्थापना से पारस्परिक विद्युत ऊर्जा में निर्भरता कम हो रही है. निजी उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में भी कमी आ रही है. इसलिए रूफटॉप सोलर पाॅवर प्लांट लोग खूब लगवा रहे हैं. आवासीय क्षेत्र के लिए भारत सरकार की तरफ से एक किलोवाट से तीन किलोवाॅट क्षमता तक 14 हजार 588 रुपये प्रति किलो वाट और तीन किलो वाॅट से ऊपर अधिकतम 10 किलोवाॅट तक ₹7294 प्रति किलोवाॅट की दर से केंद्रीय अनुदान व्यक्तिगत आवासीय विद्युत उपभोक्ता के लिए तय की गई है. इसके अलावा राज्य सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को 15 हजार रुपये प्रति किलोवाॅट अधिकतम 30 हजार रुपये का अनुदान देती है. 2019-20 से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. ज्यादातर घरों की छतों पर अब सोलर पाॅवर प्लांट लगे हुए नजर आ रहे हैं.

यूपी में सौर ऊर्जा को दिया जा रहा बढ़ावा.

संस्थान कर रहे मंथन

सौर ऊर्जा उत्पादित करने पर तो पूरा ध्यान सरकारों ने केंद्रित किया हुआ है, लेकिन जब सोलर पैनल खराब होते हैं तो उनसे होने वाले हानि के लिए अभी तक ऐसा कोई प्लान तैयार नहीं किया गया है. ऐसे में आने वाले समय में सोलर पैनल बड़े खतरे का भी कारण बन सकते हैं. यूपीनेडा के जन संपर्क अधिकारी अधिकारी भी ये बता पाने में असमर्थ हैं कि 20 से 25 साल बाद खराब हो जाने वाले इन सोलर पैनल को डिस्पोज किस तरह से करेंगे. उसके लिए व्यवस्था क्या की जा रही है? अधिकारियों का बस यही कहना है कि बड़े-बड़े संस्थान हैं जो इस पर मंथन कर रहे हैं. आगे इसका भी कोई न कोई हल जरूर निकलेगा.

यह भी पढ़ें : मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल, एक पुलिसकर्मी को भी लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details